Jaipur News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में हुई हिंसा का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजधानी जयपुर (Jaipur) में भी आज हालात बिगड़ गए. जयपुर (Jaipur) के शास्त्री नगर इलाके में शुक्रवार रात को आपसी झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद शनिवार सुबह आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने शास्त्री नगर में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और अफवाहों से बचने की अपील की है.
Read More: Doctor Strike: AIIMS गोरखपुर की इमरजेंसी में बवाल,डॉक्टर और तीमारदार के बीच झगड़ा,2 घायल
शास्त्री नगर में कैसे शुरू हुआ विवाद
बताते चले कि जयपुर (Jaipur) के शास्त्री नगर इलाके में शुक्रवार रात स्वामी बस्ती निवासी दिनेश स्वामी (36) अपने साथी जितेंद्र के साथ स्कूटी पर घर लौट रहे थे. आजाद कॉलोनी के पास उनकी स्कूटी की टक्कर एक ई-रिक्शा से हो गई, जिससे विवाद शुरू हो गया. ई-रिक्शा में सवार तीन युवकों और दिनेश तथा उसके साथी के बीच झगड़ा हुआ, जो मारपीट में बदल गया. दोनों पक्षों के लोग मारपीट के बाद अपने-अपने घर चले गए, लेकिन घर लौटने के बाद दिनेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
हत्या के बाद तनावपूर्ण माहौल
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश की मौत की खबर फैलते ही शनिवार सुबह लोगों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए, जिससे शास्त्री नगर इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.
Read More: Himachal Pradesh में भारी बारिश का कहर! रामपुर में बादल फटा, ऊना में पुल टूटा और हाईवे बंद
पुलिस जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झगड़ा महज साइड देने की बात पर हुआ था और दोनों पक्षों में कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी. दिनेश की पत्नी ने बताया कि घर लौटने के बाद दिनेश को सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं.
शांति बनाए रखने की अपील
शास्त्री नगर में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए डीसीपी राशि डोगरा ने इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है. वहीं, एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने आश्वासन दिया है कि फरार चल रहे दोनों आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
Read More: Bihar Bridge Collapse: सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल तीसरी बार ध्वस्त
घटनास्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात
जयपुर (Jaipur) में अचानक से फैले इस तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए त्वरित कदमों से स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, घटनास्थल पर अभी भी भारी सुरक्षा बल तैनात है और पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. जनता से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों से बचें ताकि शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे.
Read More: Stree 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका,रिलीज के दो दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल