Telegram Ban India: क्या भारत में बैन होगा टेलीग्राम?

Mona Jha
By Mona Jha
Telegram Ban India
Telegram Ban India

Telegram ban:टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यरोव(Pavel Durov)  की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ने ऐप की गतिविधियों की जांच शुरू करने का निर्णय लिया है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि टेलीग्राम का उपयोग आपराधिक गतिविधियों, जैसे कि अवैध वसूली और जुए के लिए तो नहीं हो रहा।

रिपोर्टों के अनुसार, यदि जांच में ये गतिविधियां साबित होती हैं, तो टेलीग्राम पर प्रतिबंध(Telegarm Ban) लगाया जा सकता है। भारत में टेलीग्राम के लगभग 50 लाख उपयोगकर्ता हैं और इस जांच को भारतीय साइबर क्राइम कॉर्डिनेट सेंटर (14c) द्वारा संचालित किया जा सकता है।

Read more : ‘बटेंगे तो कटेंगे’…CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार,AIMIM चीफ ओवैसी ने कही बड़ी बात

जांच में इन पर रहेगा फोकस

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार की जांच का केंद्र बिंदु टेलीग्राम के पीअर टू पीअर (P2P) कम्युनिकेशन पर रहेगा। इसमें गैर कानूनी गतिविधियों को भी जांचा जाएगा।

Read more : Ratnagiri Rape Case:रत्नागिरी में नर्सिंग की छात्रा से दरिंदगी,आरोपी रिक्शा चालक फरार..

UGC-NEET पेपर लीक

  • टेलीग्राम को पहले भी गलत सूचना फैलाने और गलत गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
  • UGC-NEET विवाद में मेडिकल प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक हो गया था और प्लेटफॉर्म पर यह शेयर भी हुआ।
    कथित तौर पर प्लेटफॉर्म पर पेपर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच बेचा जा रहा था।

Read more : ‘बटेंगे तो कटेंगे’…CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार,AIMIM चीफ ओवैसी ने कही बड़ी बात

फ्रांस में हुई पावेल की गिरफ्तारी

पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) को एक पुलिस जांच के तहत अरेस्ट वारंट के बाद गिरफ्तार किया गया । जानकारी के मुताबिक टेलीग्राम पर मॉडरेट की कमी के कारण यह जांच की गई। पुलिस का कहना है कि टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी के कारण इसमें आपराधिक गतिविधियां बेरोकटोक जारी रहीं। साथ ही पुलिस का दावा है कि डुरोव टेलीग्राम के आपराधिक इस्तेमाल पर रोक लगाने में नाकाम रहे हैं।

Read more : Ratnagiri Rape Case:रत्नागिरी में नर्सिंग की छात्रा से दरिंदगी,आरोपी रिक्शा चालक फरार..

‘ड्यूरोव के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं’

वहीं पावले ड्यूरोव (Pavel Durov) की गिरफ्तारी के बाद पहली बार टेलीग्राम की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें कंपनी ने कहा, वह यूरोपीय संघ के कानूनों का पालन करता है, जिसमें डिजिटल सेवा अधिनियम भी शामिल है। 90 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर वाले मंच ने कहा, टेलीग्राम के पावेल ड्यूरोव के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसका मॉडरेशन उद्योग मानकों के भीतर है और लगातार सुधार किया जा रहा है। हम इस स्थिति के शीघ्र समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Read more : Farrukhabad:रात में मेला देखने गईं दो दोस्त, सुबह पेड़ पर लटकी मिली लाश…परिजन बता रहे हत्या

जानें कब शुरू हुआ था टेलीग्राम?

साल 2013 में टेलीग्राम शुरू हुआ था। इसकी शुरुआत करने वाले दो भाई पावेल और निकोलाई डुरोव थे। कंपनी ने साल 2015 में 6 करोड़ एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार किया था। अपने शुरुआती दिनों में कंपनी को रेवेन्यू बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कंपनी ने इस परेशानी को सॉल्व करने के लिए टेलीग्राम प्रीमियम भी लॉन्च किया था।

Share This Article
Exit mobile version