Telangana News: तेलंगाना में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां पर एक औद्योगिक हादसे से सभी के पैरो तले जमीन खिसक गई. बता दें कि, पाशा मेलाराम औद्योगिक इलाके सुबह 9 बजे एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री आग में जलकर राख हो गई।
रिएक्टर में हुआ धमाका…
सूचना की मानें तो, ये धमाका फैक्ट्री के केमिकल रिएक्टर का है, जिसमें धमाके के बाद आवाज कई किलोमीटर तक गूंज उठी. बता दें कि, विस्फोट इतना जोरदार था कि मजदूर हवा में उछलकर 100 मीटर तक दुर जा गिरे. कुछ ही देर में आग ने पूरी यूनिट को अपने अंदर समा लिया।
10 मजदूरों के मौत की खबर…
सूत्रों की मानें तो 10 मजदूरों की मौके पर ही जान चली गई, जब्कि 20 और भी मजदूरों के घायल होने की खबर है. जिनमें से बहुत लोगो का हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि, घायलों को तुरंत टनचेरु अस्पताल ले जाया गया, कई मरीजों को तो इलाज के लिए हैदराबाद भी रेफर किय गया है।
राहत कार्य जारी…
घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची साथ ही आग बुझानें का काम तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही 108 एंबुलेंस और मेडिकल टीमें राहत कार्य भी जारी है। हादसे के बाद फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा ढह गया है और मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है.
100 मजदूर थे मौजूद…
सूचना की मानें तो, में दवाओं के निर्माण में उपयोग होने वाले रासायनिक पाउडर बनाए जाते हैं. जिसके चलते देश के बहुत से हिस्सों से तकरीबन 100 मजदूर काम कर रहे थे।
प्रशासन द्वार उच्चस्तरीय जांच…
आपको बता दें कि, इस घटना को लेकर प्रशासन द्वारा उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है. बता दें कि इस हादसे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन अंदाजे के अनुसार ये घटना तकनीकी खराबी के चलते हुई है।