तेजस्वी की शादी की वर्षगांठ परिवार सहित किए तिरुपति बालाजी के दर्शन…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी का दर्शन किया है। लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के साथ तेज प्रताप यादव भी रवाना हुए हैं।

Lalu Family Visited Tirupati Balaji: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी का दर्शन किया है। तेजस्वी यादव ने कहा, “पूरे परिवार के साथ हम यहां आए हैं। बता दे नौ दिसंबर यानि आज तेजस्वी की शादी की वर्षगांठ है। वहां बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। वही तिरुपति जाने के दौरान लालू यादव ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से कोई बात नहीं की।

इससे पहले भी कई मंदिरों में दर्शन कर चुके हैं लालू…

लालू यादव इससे पहले भी देश के कई प्रख्यात मंदिरों में दर्शन करने के लिए गए थे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद जब वो लौटे थे, तो झारखंड के देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग का उन्होंने दर्शन किया था। वहीं जब मुंबई में I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक हुई थी, तो वहां भी सिद्धिविनायक मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए थे।

Read more: ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट एक बार फिर मोदी का जलवा कायम…

तेजस्वी ने शेयर की तस्वीरें…

तेजस्वी यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “आज सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत स्थित उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुत उदाहरण एवं भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना व दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना की।

दर्शन करने पर कटाक्ष करते हुए कहा…

लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन करने जाने मामले को लेकर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है, कि घोटाला करने वाले कभी अपना जन्मदिन चार्टर्ड प्लेन पर मानते हैं तो कभी उत्सव मनाने पूरे परिवार के साथ चार्टर्ड प्लेन से तिरुपति जाते हैं आखिरकार यह पैसा कहां से आ रहा है इन्हें बताना चाहिए विजय सिन्हा ने लालू परिवार के तिरुपति दर्शन किए जाने मामले का स्वागत करते हुए कहा कि अगर नास्तिक आस्तिक बनता है तो इसमें क्या बुराई है।

Share This Article
Exit mobile version