Tejas Fighter Jet: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह फाइटर जेट तेजस बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर भड़क गए हैं।एयर मार्शल ने तेजस (MK1A) की डिलीवरी में देरी के कारण एचएएल पर अपनी नाराजगी जताई है।नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि,उनको एचएएल पर भरोसा नहीं है।एयर मार्शल चीफ के इस बयान के बाद एचएएल चेयरमैन की ओर से एक बयान जारी किया गया है।
Read More: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक आखिरी वनडे, कौन किसको करेगा क्लींन स्वीप…
एयर चीफ मार्शल ने HAL पर जताई अपनी नाराजगी

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने लड़ाकू विमान तेजस (MK1A) की डिलीवरी में देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा,उन्हें कंपनी के ऊपर बिल्कुल भरोसा नहीं है इसका एक वीडियो भी सामने आया है।एयर इंडिया शो के दौरान एयरक्राफ्ट का निरीक्षण करते हुए एचएएल के अधिकारियों से एयर चीफ मार्शल ने कहा,फिलहाल उनको कंपनी के ऊपर भरोसा नहीं है।वायरल वीडियो में एयर चीफ मार्शल यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि,हमारी जरुरतें और चिंताएं क्या हैं यहां आपको मैं यह बता सकता हूं आपको हमें विश्वास दिलाना होगा क्योंकि मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं है यहां हर कोई कह रहा है,हो जाएगा,करेंगे।
“हर चीज का रवैया बस ‘हो जाएगा’ वाला है”
तेजस की डिलीवरी में देरी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा,एचएएल हमारी अपनी कंपनी है हम सभी ने वहां काम किया है,मैंने खुद भी वहां काम किया है,मैंने एचएएल में अस्थायी पायलट के रुप में और NFTC (नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर) में काम किया है लेकिन मुझे लगता है कि,हम मिशन मोड में नहीं हैं यहां हर चीज का रवैया बस ‘हो जाएगा’ वाला है।
HAL चेयरमैन ने जारी किया अपना बयान
एयर चीफ मार्शल की इस टिप्पणी के बाद एचएएल के चेयरमैन और एमडी डीके सुनील ने बयान जारी किया है।उन्होंने कहा कि,तेजस फाइटर जेट की डिलीवरी में देरी के लिए मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा इसके लिए आलस जिम्मेदार नहीं है।एयरो इंडिया में उन्होंने कहा,कुछ तकनीकी मुद्दे थे जिन्हें सुलझा लिया गया है वायुसेना प्रमुख की चिंता जायज है।
फाइटर जेट की डिलीवरी शुरु करने का किया दावा

एचएएल चेयरमैन डीके सुनील ने अपने जारी बयान में बताया,हमने वादा किया है कि, हमारे पास सभी स्ट्रक्चर तैयार होंगे।हमने इसको लेकर कई मीटिंग की हैं हम इसका निर्माण कर रहे हैं और एक बार इंजन उपलब्ध होने के बाद यह शुरू हो जाएगा।इसमें कोई शक नहीं है कि एक टीम के रूप में हम सभी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं हम बहुत जल्द भारतीय वायुसेना को फाइटर जेट की डिलीवरी शुरू करने की तैयारी में हैं।
Read More: Hexaware Technologies IPO: ये निवेशकों के लिए होगा मुनाफे का मौका? जानिए हर एक खास बात…