Patna के  Iskcon मंदिर में हुई मारपीट को लेकर तेज प्रताप यादव ने उठाए सवाल,VIDEO शेयर कर पीएम मोदी को किया टैग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Tej Pratap Yadav on Patna Iskcon Temple: पटना के इस्कॉन मंदिर में बीते रविवार को प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान मारपीट की घटना हुई थी, जिससे मामला थाने तक पहुंच गया. इस विवाद में कई लोग घायल हुए थे. अब, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार (9 अक्टूबर) को अपने एक्स (X) हैंडल से एक वीडियो शेयर कर इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृपा दास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले में कंगना रनौत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है.

Read More: INDW vs SLW: महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका की टक्कर, कहां देखें लाइव?

तेज प्रताप यादव ने शेयर किया वीडियो

इस मामले को लेकर तेज प्रताप यादव ने एक्स पर जो वीडियो शेयर किया, उसमें दिखाई देने वाले व्यक्ति को पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृपा दास बताया जा रहा है. इस वीडियो के साथ तेज प्रताप ने लिखा, “इस्कॉन पटना में घटी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. भक्तों की श्रद्धा और गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम मंदिर के अध्यक्ष और कुछ भक्तों द्वारा किया गया है.”

इसी कड़ी में उन्होंने आगे लिखा, “मैंने पहले भी मंदिर में चल रहे घिनौने कृत्यों का खुलासा किया था, जो अब सबके सामने आ चुका है. अगर मेरी बातों को पहले गंभीरता से लिया गया होता, तो आज यह स्थिति नहीं आती. नाबालिग बच्चों के साथ शोषण और यहां चल रहे काले कारनामों की एक लंबी सूची है, जिसके आरोपी इस्कॉन पटना के अध्यक्ष और अन्य कई लोग हैं. अब इसका पर्दाफाश हो चुका है. हालांकि इसे दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठाता रहूंगा.”

Read More: Hapur में नवरात्रि पूजा से लौट रही युवती से छेड़खानी, भाई के विरोध करने पर मनचलों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

पूर्व में भी लगाए थे संगीन आरोप

तेज प्रताप यादव ने इससे पहले भी इस्कॉन पटना के चार व्यवस्थापकों पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आरोप लगाया था कि मंदिर के चार व्यवस्थापक मिलकर एक बच्चे के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं और इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. लाइव वीडियो के दौरान तेज प्रताप ने इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृपा दास, हरिप्रेम दास, हरिकेशव दास और प्रमोद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने आठ साल के बच्चे के साथ यौनाचार किया है.

तेज प्रताप ने की सरकार से अपील

तेज प्रताप यादव ने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार और इस्कॉन की गवर्निंग बॉडी कमीशन को इस घटना पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि इन घिनौने कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. पटना इस्कॉन मंदिर विवाद ने धार्मिक और सामाजिक हलकों में गहरी चिंता पैदा कर दी है. तेज प्रताप यादव के आरोपों ने इस मामले को और अधिक गंभीर बना दिया है. अब देखना होगा कि सरकार और इस्कॉन की गवर्निंग बॉडी इस मामले में क्या कदम उठाती हैं और इस विवाद का समाधान कैसे होता है.

Read More: फेस्टिव सीजन में Flipkart की बिग शॉपिंग उत्सव सेल शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट

Share This Article
Exit mobile version