Delhi Crime : 350 रुपये मांगने पर, 60 बार चाकू से हमला कर किशोर को उतारा मौत के घाट..

Mona Jha
By Mona Jha

Delhi Welcome Colony Murder : दिल्ली से एक चौका देने वाला हादसा सामने आया है।जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे की कोई इंसान इतना कैसे हैवान बन सकता है।यह घटना दिल्ली के वेलकम इलाके की है। यह मामला इतना संगीन है कि लोगों को सोचने पर मजबुर कर देगा कि कोइ इंसान अपने ही समान उम्र के नाबालिक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दीया कि उसने जबरन 350 रुपये मांगने पर देने से इनकार कर दिया।

Read more : OnePlus इस फोन पर मिल रही खास डील

युवक पर आरोप है की ने मृतक के गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ 60 बार वार हमला किया इसके बाद भी उसका जब मन नहीं भरा तो उसके सिर पर लात मार कर देखा कि वो मरा तो नहीं है। उसके बाद आरोपी अपने चारों तरफ नजर घुमाने के बाद मौके से फरार हो गया।वहीं सुचना मिलने पर दिल्ली पुलिस ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के आरोपी संदिग्ध 16 वर्षीय लड़के को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया ।

Read more : KGMU के आउटसोर्सिंग कर्मियों व उनके परिजनों को अब नि:शुल्क इलाज मिलेगा

दिल्ली पुलिस अधिकारी के मुताबिक..

दोनों मृतक और आरोपी किशोर एक-दूसरे को नहीं जानते थे। बता दें कि आरोपी जनती मजदूर कॉलोनी में पीड़ित से संपर्क हुआ। जिसके बाद बिरयानी खरीदने पर 350 रुपये मांगे, लड़के ने पैसे देने से मना कर दिया जिसके बाद उसे लूटने की कोशिश की , उस दौरान हाथापाई हो गई , फिर आरोपी ने पीड़ित का गला दबाया और उसे बेहोश कर दिया , और गर्दन पर ताबड़तोड़ 60 बार वार हमला किया इसके बाद भी उसका जब मन नहीं भरा तो उसके सिर पर लात मार कर देखा कि वो मरा तो नहीं है। उसके बाद जो हुआ वो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसके आधार पर इस दिल दहलाने वाली घटना की पूरी तस्वीर पुलिस के सामने साफ हो गई।

I.N.D.I Alliance का घमासान पहुंच गया राजस्थान ! Akhilesh ने किया उम्मीदवार उतारने का एलान

बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा …

बता दें कि इस घटना के बारें में दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ने कहा कि पैनल मामले में हस्तक्षेप करेगा और संदिग्ध को सलाह देगा। उन्होंने कहा कि बच्चे को घर पर शिक्षा या स्वस्थ वातावरण नहीं मिला होगा। बड़े होने के दौरान उसे भी हिंसा का सामना करना पड़ा होगा।

Share This Article
Exit mobile version