New Mobile Phone Launch:काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक्नो ने अपने नई फोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है.इस सीरीज में आपको दो फोन मिलेंगे -Tecno Camon 30 5G और Camon 30 5G और तो और इस सीरीज में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर और 50MP का प्राइमरी कैमरा भी मिलता है.इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 70W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन लाती रहती हैं.इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Tecno ब्रांड अपने ग्राहकों के लिए नई Tecno Camon 30 5G सीरीज को पेश कर दिया है…जिसमें Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G शामिल हैं।
Read More:BCCI ने Hardik Pandya को एक मैच के लिए किया सस्पेंड, लगा 30 लाख रुपये का जुर्माना
बता दें कि,कंपनी के लेटेस्ट हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट भी मिलता है.ये फोन 50MP के रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.इस डिवाइस के बारे में हम आपको बताएंगे अपनी इस खबर में।
क्या होगी इसकी कीमत?
टेक्नो कंपनी के इस नए फोन की कीमत की बात करें तो भारत में Tecno Camon 30 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है और इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है.Camon 30 Premier 5G की कीमत की बात करें तो इसके 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये निर्धारित की गई है।दोनों स्मार्टफोन 23 मई से भारतीय मार्किट में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.कंपनी Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G पर 3000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
Read More:BJP नेता का बड़ा दावा,कहा डीके शिवकुमार ने मुझे PM को बदनाम करने के लिए 100 करोड़ की पेशकश की”
Tecno Camon 30 5G सीरीज का विवरण
डिस्प्ले – Tecno Camon 30 5G में 6.78-इंच फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसको मानक 120Hz रिफ्रेश रेट से जोड़ा गया है.Camon 30 Premier 5G में 6.77-इंच 1.5K LTPO AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Read More:कौशांबी में AIMIM चीफ ओवैसी बोले-‘मोदी झूठ बोले वाले पीएम..वे सिर्फ हिंदू-मुसलमान कर रहे’
बैटरी – Camon 30 सीरीज के दोनों फोन में 70W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जिसे 5000mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए दिया गया है।
प्रोसेसर – Tecno Camon 30 5G में 6nm डाइमेंशन 7020 चिप मिलता है.वहीं प्रीमियर मॉडल में 4nm डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट भी मिलता है।
Read More:गोण्डा पहुंचे कैबिनेट मंत्री A. K. Sharma ने करण भूषण सिंह के पक्ष में मांगा वोट
कैमरा – Camon 30 5G सीरीज में 50MP का प्राइमरी कैमरा है.इसके अलावा मानक मॉडल में 2MP का डेप्थ सेंसर है.कैमोन 30 प्रीमियर 5G में 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है.इन दोनों मॉडलों में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।