टेक कंपनी मेटा ने अपने यूजर्स के लिए नए AI मॉडल किए पेश…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Digital- Aanchal Singh

Technology: आए दिन टेक कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए AI टूल पेश करती है। हाल ही में मेटा ने यूजर्स के लिए एक नए एआई टूल को पेश किया है। टेक कंपनी मेटा ने ऑडियोक्राफ्ट नाम से एक ओपनसोर्स एआई टूल को पेश किया है। इस एआई टूल की मदद से यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ म्यूजिक और ऑडियो क्रिएट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि मेटा ने AI टूल में तीन मॉडल AudioGen, EnCodec और MusicGen को पेश किया है। ये तीनों ही मॉडल यूजर्स के लिए म्यूजिक, साउंड कम्प्रेशन और जनरेशन में इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

Read more: शोएब मलिक के इंस्टा बायो ने खोली तलाक की पोल, जानें सच

जानें कैसे काम करता है मेटा का एआई टूल

अगर MusicGen की बात करें तो इस एआई मॉडल को मेटा के लाइसेंस्ड म्यूजिक के साथ ट्रेनिंग दी गई है। MusicGen की मदद से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ म्यूजिक जनरेट किया जा सकेगा। वहीं AudioGen की मदद से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ ऑडियो जनरेट करने में मदद मिलेगी।

आप AudioGen टूल की मदद से यूजर एनवायरमेंट के साउंड और इफेक्ट्स भी जनरेट कर सकेगा। मेटा ने जानकारी दी है कि, AudioGen एनवायरमेंट के साउंड जैसे डॉगी का भौंकना और गाड़ियों की आवाजों को भी क्रिएट कर सकता है।

AudioCraft मॉडल खास कर म्यूजिक में रुचि रखने वाले यूजर्स के लिए उनके काम का टूल होगा। मेटा ने EnCodec डिकोडर को भी नए सुधार के साथ पेश किया है। इस टूल की मदद से हाईर क्वालिटी का म्यूजिक जनरेट किया जा सकेगा।

Read more: KBC के 15वें सीजन मे आए नए बदलव

जानें कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल

दरअसल, मेटा के एआई टूल को शोधकर्ता और प्रैक्टिस करने वाले यूजर्स खुद के डेटाबेस के साथ अपने मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स के लिए मेटा के एआई मॉडल हाईर क्वालिटी के साथ ऐसे ऑडियो को क्रिएट कर सकते हैं जो लंबी अवधि वाला भी हो।

Share This Article
Exit mobile version