Deepfake: Deepfake का मामला आजकल बहुत ही चर्चा में हैं। आए दिन कोई न कोई इसका शिकार होता जा रहा हैं। कई सेलेब्स Deepfake का शिकार हो चुके हैं। AI टेक्नोलॉजी को गलत तरीके से इस्तेमाल कर के लोगों की फोटों और वीडियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा हैं। ऐसे में इस पर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई और एक्शन लेने को कहा। अब टेक कंपनी गूगल भी भारत सरकार का साथ देने के लिए सामने आई हैं।
read more: UP Vidhan Sabha Winter Session: विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का करेगी काम
प्रचार-प्रसार पर पाबंदी लगाई जाएं
केंद्र सरकार ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के तकनीकी के प्रचार-प्रसार पर पाबंदी लगाई जाएं, तो ऐसे में टेक कंपनी गूगल भी भारत सरकार का साथ देने के लिए सामने आई हैं। गूगल ने भारत सरकार को हर एक मदद देने के लिए कहा हैं, जिससे कि इन तरीकों को खत्म किया जा सके।
Deepfake चिंता का विषय
Deepfake का गलत इस्तेमाल चिंता का विषय बन गया हैं। टेक कंपनी गूगल ने भारत सरकार का साथ देने की बात कही हैं और AI के गलत इस्तेमाल को लेकर सभी तरह के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने और जनता को AI के हो रहे गलत इस्तेमाल को लेकर जागरुक करने में मदद करेगी।
read more: कभी प्रदूषण तो कभी ठंड का कहर, दिल्ली वालों की नहीं कम हो रही मुसीबत
गलत कंटेंट पूरी तरह से खत्म किया जाएं
आपको बता दे कि गूगल ने सरकार को हर एक मायने में मदद करने की बात कही हैं, जिससे की AI के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके। गूगल ने कहा वह हर एक संभव प्रयास करेगी जिससे की गलत कंटेंट को कम और पूरी तरह से खत्म करने में मदद मिल सके।