Team India की जर्सी पर अब दिखेगा नया लोगो…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

ड्रीम 11 कंपनी अब टीम इंडिया की मुख्य प्रायोजक होगी। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अगले 4 सालों का ड्रीम इलेवन का लोगो दिखेगा। DREAM-11 ने टीम इंडिया की जर्सी के मुख्य स्पॉन्सरशिप राइट्स 358 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। यह डील 3 साल के लिए है।

Indian Cricket Team: टीम इंडिया की जर्सी पर अब BYJU’s नहीं बल्की Dream 11 दिखाई देगा, ड्रीम 11 ने टीम इंडिया के प्राइम स्पॉन्सर के राइट्स 358 करोड़ में खरीदे हैं। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय टीम के नए लीड स्पॉन्सर का एलान कर दिया है बता दे कि BCCI और Dream 11 के बीच यह डील 3 साल के लिए है। यानी अगले तीन साल के लिए इंडियन क्रिकेट टीम को ड्रीम 11 स्पॉन्सर करेगा।

ड्रीम 11 को मिली टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप…

Dream 11 को Indian Cricket Team की स्पॉन्सरशिप मिलने के बाद कम्पनी के को-फाउंडर हर्ष जैन ने कहा- ‘BCCI और इंडियन प्लेयर्स के साथ कंपनी लंबे समय से काम कर रही है। नेशनल टीम का लीड स्पॉन्सर बनना कंपनी के लिए प्राइड की बात है। हम भारत में स्पोर्ट्स इकोसिस्टम को बढ़ाने पर भी फोकस कर रहे हैं।

बायजूस के साथ खत्म हुआ करार…

बायजूस के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड का साथ छूट चुका है। ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म कंपनी साल 2019 से लेकर मार्च 2023 तक भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सर रही। हालांकि,अब बोर्ड ने ड्रीम 11 के साथ हाथ मिला लिया है। बता दें कि ड्रीम 11 और बीसीसीआई का रिश्ता काफी पुराना है। ड्रीम 11 कंपनी साल 2020 में आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर भी रही थी।

पिछले दिनों हुआ था BCCI और Adidas में करार


इससे पहले BCCI ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए एडिडास कंपनी को नया क्रिकेट किट स्पॉन्सर चुना था। जबकि इससे पहले टीम इंडिया का किट स्पांसर किलर था। एडिडास अगले 5 साल तक टीम इंडिया की जर्सी पर किट स्पॉन्सर के तौर पर दिखेगा।

एडिडास किट स्पॉन्सर, ड्रीम-11 जर्सी स्पॉन्सर…

इसी साल जून में एडिडास ने टीम इंडिया के किट स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे। एडिडास टीम इंडिया की जर्सी डिजाइन करेगा और द्विपक्षीय सीरीज में मैचों के दौरान खिलाड़ियों की जर्सी के कंधे वाले हिस्से पर एडिडास रहेगा। वहीं खिलाड़ियों के चेस्ट वाले हिस्से पर ड्रीम-11 लिखा नजर आएगा।

Read more: गाय के साथ कुकर्म मामले में, हिंदू संगठनों ने पुलिस से की शिकायत मामला दर्ज…

वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल…

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया टूर का आगाज टेस्ट मैचों के साथ करेगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाना है। इसके बाद रोहित की पलटन तीन मैचों की वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम से टक्कर लेती हुई दिखाई देगी। आखिर में टी-20 सीरीज के पांच मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके दो मैचों की मेजबानी अमेरिका करेगा।

Share This Article
Exit mobile version