KKR की टीम में एक बार फिर वापसी करेंगे टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर गौतम गंभीर की 6 साल बाद एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में वापसी हुई है। केकेआर की सीईओ ने गौतम गंभीर के फ्रेंचाइजी के साथ दोबारा जुड़ने की पुष्टि की।

Cricket: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स से दोबारा जुड़ गए हैं। बता दे कि शाहरुख खान की टीम केकेआर ने गौतम गंभीर को आईपीएल 2024 के लिए अपना मेंटर नियुक्त किया है। वही केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बुधवार को गंभीर के जुड़ने की पुष्टि की। गंभीर अब कोच चंद्रकांत पंडित के साथ टीम को चैंपियन बनाने पर ध्‍यान देंगे। इसी बीच गंभीर ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी भी दी है। अब गंभीर आईपीएल में केकेआर की टीम के साथ बतौर मेंटर काम करेंगे। वही गंभीर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं वापस आ गया हूं आमी कोलकाता गंभीर ने केकेआर की जर्सी भी पहनी हुई है।

केकेआर में वापस गए गौतम गंभीर…

भारतीय क्रिकेट टीम के इस पूर्व बल्लेबाज ने आईपीएल 2011 से लेकर आईपीएल 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्रिकेट खेला था, लेकिन आईपीएल 2018 में वह वापस दिल्ली की टीम में आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था। अब गौतम गंभीर आईपीएल में बतौर मेंटर टीम के साथ रहते हैं।

आईपीएल 2022 में आई नई टीम लखनऊ सुपर जांयट्स ने अपनी शुरुआत गौतम गंभीर के साथ थी थी, लेकिन वो साथ ज्यादा दिन टिक नहीं पाया। गौतम गंभीर के मेंटरशिप में लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर थी, जबकि आईपीएल 2023 में भी इस टीम ने नंबर-3 पर ही अपना लीग स्टेज खत्म किया था।

Read more: Congress पार्टी को ED से बड़ा झटका, नेशनल हेराल्ड मामले में जब्त की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति

शाहरुख खान ने क्‍या कहा…

गौतम गंभीर की वापसी पर केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने खुशी व्‍यक्‍त की। गंभीर का फ्रेंचाइजी में स्‍वागत करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि वो हमेशा से परिवार का हिस्‍सा हैं और हमारा कप्‍तान मेंटर जैसे अलग अवतार में लौट रहा है।

गौतम गंभीर दो बार केकेआर को बनाया चैम्प‍ियन…

गौतम गंभीर ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके मालिक का धन्यवाद किया है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक प्रेस रिलीज जारी करके सूचना दी है कि, “गौतम गंभीर केकेआर में ‘मेंटर’ के रूप में वापसी करेंगे और हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाएंगे।”

लखनऊ का किया धन्यवाद…

गौतम गंभीर ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके मालिक का धन्यवाद किया है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक प्रेस रिलीज जारी करके सूचना दी है कि, “गौतम गंभीर केकेआर में ‘मेंटर’ के रूप में वापसी करेंगे और हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाएंगे।”

आईपीएल में 154 मैच खेल चुके हैं गौतम…

42 वर्ष के गौतम वर्ष 2008 से 2018 तक आईपीएल में खिलाड़ी की हैसियत से खेल चुके हैं, इस दौरान उन्‍होंने कोलकाता और दिल्‍ली की फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्‍व किया।आईपीएल के 154 मैचों में 31.23 के औसत और 123.88 के स्‍ट्राइक रेट से 4217 रन (36 अर्धशतक )गौतम के नाम पर दर्ज हैं।

Share This Article
Exit mobile version