Team India Champions Arrival: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम आज बारबाडोस (Barbados) से दिल्ली पहुंची. टी20 विश्वकप ट्रॉफी (T20 World Cup trophy) जीतने के बाद टीम दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी, जहां फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए बहुत सारे फैंस रात में ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट के बाहर आए और बस से होटल के लिए रवाना हो गए. इस बीच विराट कोहली जब बस में चढ़ रहे थे, तो उन्होंने फैंस की तरफ देखा और उनका अभिवादन स्वीकार किया. फैंस विराट कोहली को देखते ही शोर मचाने लगे. विमान कर्मियों को भी क्रिकेटरों की एक झलक देखने का इंतजार था.
Read More: Hathras कांड में क्या बोला नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा?
टीम इंडिया PM मोदी से करेगी मुलाकात
बताते चले कि भारतीय टीम आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से उनके आवास पर मिलेगी. उसके बाद टीम मुंबई रवाना होगी. मुंबई के नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) के बीच टीम का खुली बस पर रोड शो होगा. बता दे कि पहले यह कार्यक्रम कल होना था, लेकिन खिलाड़ियों को जल्दी फ्री करने के लिए इसे आज ही आयोजित किया गया है.
आईटीसी मौर्य में तैयारियां
ट्रॉफी जीतने के बाद पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत के लिए आईटीसी मौर्य में तैयारियां चल रही हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप जीतकर आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंचने से पूर्व ही क्रिकेट प्रेमी बारिश के बीच खड़े होकर स्वागत की तैयारियां कर रहे थे.
Read More: Lal Krishna Advani की तबीयत फिर बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती
बारबाडोस में तूफान के कारण देरी
विश्वकप जीतने के बाद भारतीय टीम को बारबाडोस (Barbados) से भारत लौटना था, लेकिन तूफान के कारण टीम को वहीं रोक दिया गया था. दो दिन की देरी के बाद, बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने पूरी टीम और उनके परिवारों के एक साथ घर लौटने के लिए एक चार्टर्ड उड़ान की व्यवस्था की.
विजयी परेड और इनाम राशि
मुंबई पहुंचने के बाद विजयी भारतीय टीम का विक्ट्री मार्च नरीमन प्वाइंट्स से वानखेड़े स्टेडियम तक निकलेगा. इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स को इनाम राशि भी प्रदान की जाएगी. आपको बता दे कि बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने खुद 125 करोड़ रुपये के बोनस का एलान किया है.
Read More: Assam में विनाशकारी बाढ़: 46 लोगों की जान गई, काजीरंगा में 11 जानवर डूबे, लाखों लोग बेघर