Indian Team Reached Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम अपने आगामी असाइमेंट के लिए श्रीलंका दौरे पर(Sri Lanka tour) पहुंच चुकी है, जहां हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी टीम के साथ हैं. यह गौतम गंभीर का हेड कोच के रूप में पहला दौरा है. इस दौरे में टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. पहले टी20 सीरीज होगी और इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. टी20 सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तान की भूमिका में होंगे, जबकि वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे.
पल्लेकेले में खेले जाएंगे सभी मैच
बताते चले कि टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और इसका आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. सभी टी20 मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे. टीम इंडिया कोलंबो के रास्ते पल्लेकेले पहुंची है. बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा किया जिसमें टीम इंडिया के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी दी गई है. इस वीडियो में हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित बाकी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर फैंस भारतीय खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
सूर्यकुमार बने टी20 कप्तान
आपको बता दे कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने संन्यास की घोषणा की थी. रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान थे. टी20 इंटरनेशनल से रोहित की रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान नियुक्त किया गया है.
शुभमन गिल बने श्रीलंका दौरे के उपकप्तान
इससे पहले, युवा टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी, जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम के कप्तान के रूप में नजर आए थे. जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe tour) में टीम इंडिया के ज़्यादातर सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर थे. जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज़ में भारत का उपकप्तान बनाया गया है.
भारतीय टीम के प्रदर्शन पर टिकी निगाहें
श्रीलंका दौरे (Sri Lanka tour) पर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं. नए हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ टीम की रणनीतियों और खेल में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा. वहीं वनडे सीरीज़ में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी टीम को एक स्थिरता प्रदान करेगी. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और एक नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी.