Mumbai: टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतकर इतिहास रच दिया है. 29 जून को बारबाडोस में हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका (South Africa) को मात देने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने देश को दूसरा टी20 वर्ल्ड कप दिलाया. कल टीम इंडिया भारत लौटी, जहां मुंबई में उनका जोरदार स्वागत किया गया. वानखेड़े स्टेडियम में टीम का सम्मान समारोह रखा गया, जहां बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India ) ने उन्हें 125 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया.
भीड़ की भारी उपस्थिति
मुंबई में परेड के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कई प्रशंसक घायल भी हुए. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अनुसार, मरीन ड्राइव (Marine Drive) पर विजय परेड ?(Vijay Parade) के दौरान कई लोग घायल हो गए और कुछ को सांस लेने में परेशानी हुई.
कुछ लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े
रवि सोलंकी, एक प्रत्यक्षदर्शी, ने न्यूज ऐजेंसी से कहा, “मैं ऑफिस से आ रहा था और मुझे पता चला कि भारतीय टीम (Team India) शाम 5 से 6 बजे के बीच यहां पहुंचेगी, जो नहीं हुआ. भीड़ बढ़ती जा रही थी. पुलिस स्थिति को संभाल नहीं पा रही थी. लोग अचानक चिल्लाने लगे, जिसके बाद कुछ लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े. यह बहुत अव्यवस्थित था. कोई भी प्रबंधन करने वाला नहीं था. यह घटना रात 8:15 से 8:45 के बीच हुई.”
परेड के दौरान बेहोश हुए कुछ लोग
विजय परेड के दौरान बेहोश हुए एक पीड़ित ऋषभ महेश यादव ने न्यूज ऐजेंसी को बताया, “भीड़ बढ़ती जा रही थी. मैं गिर गया और मेरा गला घुट गया. मैं बेहोश हो गया. मुझे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ मेरा इलाज हुआ. अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूँ. भीड़ जरूरत से ज्यादा थी. बदइंतजामी थी. पुलिस भी सतर्क नहीं थी.”
स्पेशल विमान से वतन वापसी
टीम इंडिया (Team India) कल सुबह (4 जुलाई) लगभग 6:30 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) पर उतरी. वहां से टीम इंडिया अपने होटल आईटीसी मोर्या गई. ब्रेकफास्ट के बाद टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से उनके आवास पर मुलाकात की. बारबाडोस में हरीकैन तूफान के कारण टीम इंडिया वहां फंस गई थी, जिससे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विशेष विमान की व्यवस्था की और टीम को भारत लेकर आए.इस प्रकार, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत और स्वागत समारोह ने पूरे देश को गर्वित किया, भले ही कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा.
Read More: टीम इंडिया के सम्मान समारोह में Virat Kohli ने Rohit Sharma को लेकर किया दिल छू लेने वाला खुलासा