टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 230 रनों का दिया लक्ष्य, कौन सी टीम मारेगी बाजी ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

ICC Cricket World Cup : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का 29वां मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर के 229 रन बनाए। भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को 230 रनों का लक्ष्य दिया हैं। अब देखना यह होगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम आज की जंग जीतती हैं।

read more: एक भक्त के लिए रात 12 बजे खोलने पड़े खाटू धाम के कपाट

इंडिया और इंग्लैड की टीमे 5-5 मुकाबले खेल चुके

विश्वकप 2023 में इंडिया और इंग्लैड की टीमे 5-5 मुकाबले खेल चुके है। जिसमें इंडिया टीम लगातार 5 मैचों में जीत मिली है, वहीं इंग्लैंड टीम ने भी 5 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 1 मुकाबलें में जीत और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनो टीम आज का मैच जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक देंगे। वहीं भारत को साल 2019 में वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेने का अच्छा अवसर है। भारतीय टीम आज विश्वकप 2023 का लगातार 6वां मैच जीतने के उम्मीद से मैदान में उतरेगी। इंडिया टीम इस बार के विश्वकप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

29वां मुकाबला आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम

भारत और इंग्लैड के बींच विश्वकप 2023 का 29वां मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह पिच गेंदबाजों के अनुकूल है। इस स्टेडियम में पिछले 10 मैचों में पहली पारी में औसत स्कोर 262 है। लखनऊ के स्टेडियम ने अब तक तीन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैचों की मेजबानी की है। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 311/7 है जबकि सबसे कम स्कोर 177 रहा है।

विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें

इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवनः

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपलब्ध नहीं), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर,

इंग्लैड टीम की प्लेइंग इलेवनः

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, ब्रायडन कार्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन।

वर्ल्डकप 2023 के 28वां मैच खेले जा चुके

मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 28वां मैच खेले जा चुके।

Share This Article
Exit mobile version