Teaching Jobs 2025: अगर आपने भी B.Ed की डिग्री ले ली है और चाहते हैं की teaching में आपका करियर बनें तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, ओडिशा के सैनिक स्कूल भुवनेश्वर ने टीजीटी और पीजीटी के शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है। बता दें कि, भर्ती कुछ मुख्य विषय जैसे की maths, जीव विज्ञान और social science के लिए निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवार 8 अगस्त 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं।
Read more: NEET PG 2025: NBEMS ने की नोटिस जारी, नीट पीजी 2025 सिटी स्लिप जल्द होगी उपलब्ध, ऐसे करें चेक…
क्या-क्या योग्यताएं हैं जरूरी…

आपको बता दें कि, इस भर्ती पर रेजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी को जिस विषय में जिसमें वो आवेदन कर रहे हैं, उसमें स्नातक या परास्नातक डिग्री होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा B.Ed की डिग्री भी मुख्य रुप से आवश्यक है। साथ ही इस बात पर जरूर ध्यान दें कि डिग्री NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान होनी चाहिए।
आयु सीमा क्या है?
अभ्यर्थी के आयू सीमा की बात करें तो इनकी कम से कम आयु 21 साल निर्धारित किया गया है। इसके अलावा TGT और PGT पदों के लिए ज्यादा तर उम्र 35 साल होनी चाहिए। साथ ही पीजीटी (बायोलॉजी) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
कितनी होगी Salary?
- टीजीटी (गणित) और पीजीटी (सोशल साइंस) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹54,000 प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।
- पीजीटी (बायोलॉजी) के लिए निर्धारित मासिक वेतन ₹47,600 है।
जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया…
पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदक को 400 रुपए का शुल्क देना होगा, जिसकी Payment आप online कर सकते हैं। इसके साथ ही खाय बात ये है कि महिलाओं को और SC, ST कैटेगरी के लिए अभ्यर्थीयों को अच्छी छूट दी जाएगी।

ऐसे अभ्यर्थी जो कि रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolbhubaneswar.edu.in से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।