शिक्षक दिवस पर हुआ गुरुजनों का सम्मान…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Vivek Sahi

शिक्षक और शिक्षा प्रणाली मिल कर एक बच्चे को बेहतर नागरिक बनाने का कार्य करते हैं। हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और हमारे प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , दोनों ही राजनितिक जीवन में आने से पहले शिक्षक के रूप में समाज को नई दिशा देने का कार्य करती रही हैं। ये बातें समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने शिक्षक दिवस के मौके पर भागीदारी भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कहीं।

बच्चों को बेहतर तैयारी के लिए टैब भी दिया…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण ने कहा, सर्वोदय विद्यालय के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु प्रत्येक विद्यालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग खोली गयी है। कोचिंग करने वाले बच्चों को बेहतर तैयारी के लिए टैब भी दिया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के लिए यह सत्र विशेषज्ञता का वर्ष रहेगा। शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने में जो प्रशासनिक कमियां अभी सामने आ रही हैं उनको जल्द दूर किया जायेगा।

46 शिक्षकों को सम्मानित किया गया…

इस मौके पर बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले सर्वोदय विद्यालय के 46 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों को भी इस मौके पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम, सचिव समीर वर्मा, निदेशक पवन कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version