ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संगठन,70 संकुल शिक्षकों ने BSA को सौंपा इस्तीफा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: बेसिक शिक्षा विभाग में 8 जुलाई से सभी शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का सर्कुलर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किया गया है लेकिन इस सर्कुलर के जारी होने के बाद टीचर इसका लगातार विरोध कर रहे है. जगह-जगह धरना प्रदर्शन के साथी काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. इसी के तहत मोहम्मदाबाद तहसील के 14 न्याय पंचायत में कार्यरत 70 संकुल शिक्षक ने अपने संकुल शिक्षक पद से इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी को एक दिन पूर्व सौंपा है जिसको लेकर अब इनका आंदोलन और रौद्र रूप लेता हुआ दिख रहा है.

Read More: बेसिक शिक्षा विभाग के नए आदेश का शिक्षक संगठन के नेताओं और सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन

ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में प्रदर्शन

बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों पर लागू किए गए. ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में प्रदर्शन चल रहा। उन लोगों ने एक स्वर में कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति से हमे कोई समस्या नहीं है, लेकिन हमारे जो आधारभूत मूल समस्या है उसका भी निस्तारण होना चाहिए।

इन लोगों ने बताया कि स्थानांतरण,प्रमोशन की प्रक्रिया लंबित है, खराब सड़क व रास्तों से होकर पहुंचने की समस्या है, ईएल और अर्ध दिवस अवकाश न होने की समस्या के साथ बारिश, घने कोहरे में सुदूर विद्यालयों में पहुंचने जैसी अनेक जमीनी व्यवहारिक समस्याएं है जिनका पहले समाधान होना चाहिए। इतना ही नहीं अभी आने वाले दिनों में जनपद में बाढ़ की समस्या आएगी और उस बाढ़ में जनपद के बहुत सारे विद्यालय पानी से घिर जाएंगे। इसके बाद उन विद्यालयों पर पहुंच पाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में उस कठिन परिस्थिति में ऑनलाइन उपस्थिति कैसे दर्ज कराई जाएगी।

किसको सौंपा इस्तीफा ?

बीआरसी पर पहुंचे 14 न्याय पंचायतों से जुड़े शंकुल शिक्षकों ने कहा कि वह आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं। लेकिन शासन की ओर जारी समस्त शिक्षण कार्य व अन्य कार्यो का पालन कर रहे हैं। इसके बावजूद आंदोलन को दबाने व कमजोर करने के लिए शासन के निर्देश पर बीआरसी के अधिकारी निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। शंकुल शिक्षकों ने कहा कि वह शिक्षण कार्य करते रहेंगे लेकिन सरकार के डिजिटल उपस्थिति के विरोध में अपने पद से सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिए हैं। इस मौके पर उन्होंने अपना सामूहिक इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी को सौंपा।

Read More: जालंधर में देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh के भाई हरप्रीत सिंह ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई वार्ता

इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से टेलिफोनिक वार्ता की गई तो उन्होंने इस तरह के सामूहिक इस्तीफे की जानकारी नहीं होने की बात कही । साथ ही बताया कि यह पद ग्रामीण इलाकों में विभागीय कार्य को संचालन करने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में पांच शिक्षकों को दिया जाता है। जिसमें महत्वपूर्ण कार्य यू डायस प्रपत्र को भरवाना है।

Read More: Uttarakhand में आफत बनकर बरस रही बारिश 7 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Share This Article
Exit mobile version