Tanvi The Great: फिल्म जगत के बेहतरीन सितारों में शामिल अनुपम खेर पिछले 4 दशकों से लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं। इनका हर एक किरदार आज भी लोगों की जुबा पर चढ़ा हुआ है। अनुपम खेर हर बार अपनी उम्दा अदाकारी से लोगों के दिलों पर छा जाते हैं। अनुपम खेर अब अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great) को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी नजर आ रही हैं।
पल्लवी जोशी निभाएंगी अहम किरदार
‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great) में पल्लवी जोशी एक अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी। इस फिल्म में इनका कैरेक्टर विद्या रैना के नाम से जाना जाएगा। फिल्म में पल्लवी जोशी के अलावा जैकी श्रॉफ और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे जो कि फिल्मी दुनिया के अहम सितारों में शामिल हैं। आपको बता दें कि 10 अप्रैल को अनुपम खेर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
“मैं पल्लवी जोशी का प्रशंसक रहा हूं”
अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर पल्लवी जोशी की तारीफ की है। उन्होंने कहा, “मैं पल्लवी जोशी का प्रशंसक रहा हूं. वो टीवी की असली डिवा हैं. उनका सिनेमा की दुनिया में कदम रखना हमारी इंडस्ट्री के लिए तोहफा है. वो बहुत सिलेक्टिव तरीके से अभिनय करती हैं, लेकिन जब भी वो स्क्रीन पर होती हैं तो 100 प्रतिशत तय होता है कि एक नेशनल अवॉर्ड आने वाला है. उनके इमोशन की रेंज की कोई लिमिट नहीं है.”
उन्होंने आगे लिखा, “तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) में उनका किरदार दया, बलिदान और शक्ति का प्रतीक है. वो उन शानदार एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है. प्रिय पल्लवी आपके सपोर्ट के लिए आपका शुक्रिया. आपके साथ काम करना मेरे लिए सीखने का अनुभव रहा है. हमारी भारतीय सेना के लिए आपकी समझ दिल को छू लेने वाला और संक्रामक है. जय हिंद”
फिल्म की रिलीज डेट
इससे पहले अनुपम खेर ने तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) में जैकी श्रॉफ के किरदार के बारे में भी जानकारी साझा की थी। बता दें कि जैकी श्रॉफ इस फिल्म में सेना में ब्रिगेडियर जोशी का रोल प्ले कर रहे हैं। घोषण के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फैंस अब इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब तक इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।
Read more: Kamal Haasan: फिल्म इंडस्ट्री पर चढ़ा भारत-पाक तनाव का साया! ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च हुआ रद्द