शव के बराबर में लेट कर तांत्रिक कर रहा था, जिंदा करने का दावा…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, बता दे कि यह एक तांत्रिक ने दावा किया कि वह मरे हुए को जिंदा कर सकता है इसके बाद वह मृत युवक के बाजू में लेट गया और तंत्र-मंत्र करता रहा। ये करीब दो घंटे तक तंत्र मंत्र का खेल चलता रहा।

UP NEWS: मरे हुए युवक को दो घंटे में जिंदा करने का दावा कर एक तांत्रिक पोस्टमार्टम हाउस में शव के बगल में लेट गया। बता दे कि ये खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर से जहां एक परिवार तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसकर कुछ ऐसा कर दिया जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी। यहां एक शख्स की सांप के काटने से मौत हो गई। इसी बीच एक तांत्रिक ने यह दावा कि वो मृत किसान को जिंदा कर सकता है। बता दे कि यह मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव का है।

तंत्र-मंत्र का तमाशा हॉस्पिटल में ही शुरू हो गया…

यहां पर खेत में काम कर रहे रामबाबू नाम के शख्स को सांप ने काट लिया था. रामबाबू के परिजन उसे गंभीर हालत में उठाकर हैलेट हॉस्पिटल ले गए। हैलेट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने परिजनों को बताया कि रामबाबू अब नहीं रहा। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने पंचायतनामा करने की कोशिश की। उसी वक्त वहां पर तांत्रिक आ गया और उसने दावा किया कि वह मृत शख्स को जीवित कर सकता है। उसके इस दावे के आगे परिजनों ने हामी भरी और उसे तंत्र-मंत्र करने की इजाजत दे दी। तंत्र-मंत्र का तमाशा सबके सामने हॉस्पिटल में ही शुरू हो गया। तांत्रिक ने मृत युवक के शव को जमीन पर रखा और उसके बाजू में लेट गया। तांत्रिक उसके बाजू में लेटकर कोई मंत्र बुदबुदाने लगा। वहां मौजूद पुलिस और परिजन इस तमाशे को देखते रहे।

तांत्रिक ने मुर्दे को जिंदा करने की दी गारंटी…

मंगलवार सुबह पुलिस ने पंचायतनामा के लिये शव मोर्चरी से बाहर निकलवाया। इसी दौरान परिजन एक तांत्रिक को लेकर पहुंच गए। तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से मृतक को जिंदा करने की गारंटी दी. उसने झांसा दिया कि मृत शरीर में दोबारा आत्मा का प्रवेश कराना होगा. तंत्र मंत्र पढ़कर तांत्रिक शव के ठीक बगल में लेट गया. तांत्रिक करीब दो घंटे से अधिक समय तक शव के पास लेटा रहा. तमाशा देखने वालों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिसकर्मी भी अंधविश्वास का खेल देखते रहे. पोस्टमार्टम में देरी के कारण पुलिस ने तांत्रिक को जगाने की कोशिश की. नहीं उठने पर तांत्रिक को पुलिस ने जबरन बिठाया. पुलिस के हटाने पर तांत्रिक भड़क उठा. बाद में पुलिस की सख्ती के बाद तांत्रिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार हो गया।

परिजनों ने लगाया आरोप…

पुलिस ने किसान के शव का पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। किसान रामबाबू के परिजनों का आरोप है कि सीएचसी में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन नहीं था। यदि समय रहते इंजेक्शन मिल जाता तो किसान की जान बच सकती थी। किसी तरह से जाम का सामना करते हुए हैलट अस्पताल पहुंचे, लेकिन हैलट अस्पताल पहुंचने में बहुत देर हो चुकी थी। सांप का जहर पूरे शरीर में फैल चुका था।

पोस्टमार्टम में देरी के कारण पुलिस ने तांत्रिक को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। जिस पर उसे जबरन उठाकर बैठाया गया तो तांत्रिक भड़क उठा। बाद में पुलिस ने सख्ती कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Share This Article
Exit mobile version