तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें! Maharashtra Cyber Cell ने भेजा समन,क्या है मामला ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Tamannaah Bhatia Summoned: बॉलीबुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की इस समय मुश्किलें बढ़ गई है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस को फ़ेयरप्ले पर साल 2023 के IPL का अवैध रूप से प्रसारण कर वायकॉम का करोड़ों का नुक़सान करने के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. इससे पहले इस मामले में एक्टर संजय दत्त घिर चुके है. समन भेजते हुए महाराष्ट्र साइबर ब्रांच ने एक्ट्रेस को 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Read More: तेजस्वी यादव का जेपी नड्डा पर बड़ा आरोप बोले-‘Bihar में जहां-जहां चुनाव हो रहे वहां नोट बांट रहे’

क्या है पूरा मामला ?

बताते चले कि, इस मामले में अभिनेता संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे. उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा था और कहा था कि वह तारीख पर भारत में नहीं थे. न्यूज एजेंसी के एक ट्वीट के मुताबिक, ‘महाराष्ट्र साइबर ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में अभिनेता तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए बुलाया, जिससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.’

Cyber Police भाटिया से आखिर क्या समझना चाहती ?

सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है कि,तमन्ना भाटिया ने फ़ेयरप्ले का प्रमोशन किया था इसी वजह से उन्हें फ़िलहाल गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है. साइबर पुलिस भाटिया से यह समझना चाहती है की आख़िर उन्हें फ़ेयर प्ले का प्रमोशन करने के लिए किसने संपर्क किया, कैसे किया और उन्हें इसके लिए कितने पैसे मिले और वो कैसे दिये गये थे. इस मामले में वायकॉम ने अपनी शिकायत में दावा किया था की फेयरप्ले ने टाटा IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 की स्क्रीनिंग अवैध तरीक़े से की और इसकी वजह से उनका 100 करोड़ का नुक़सान हुआ.आपको बता दें की इसी मामले में साइबर सेल ने अबतक रैपर बादशाह का बयान दर्ज किया है.

Read More: Baghpat में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना! सपा प्रत्याशी ने खुद की एक तरफा जीत का किया ऐलान

Share This Article
Exit mobile version