Delhi Vidhansabha News:शानिवार को दिल्ली विधानसभा में बजट की चर्चा के बाद आम आदमी पार्टी ने सिविक सेंटर के टाउनहॉल में महिला शक्ति के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया.इस कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के बारे में बात की.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिला शक्ति सम्मान कार्यक्रम में कहा कि,महिलाएं मेरे हाथ मजबूत करने के लिए इस बार अपने घर वालों को कसम दें कि,वो मेरा साथ दें.सीएम ने महिलाओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा,आपको अपने घर के सभी पुरुषों से भी वोट डलवाना है.
सीएम केजरीवाल ने अपने लिए वोट मांगते हुए महिलाओ से कहा कि,अपने घर वालों को अपने सिर की कसम दे देना.आदमी अपनी पत्नी की बात जरूर मानेंगे.सभी माताएं अपने बेटों से कसम खिलाएंगी कि,इस बार केजरीवाल को वोट देना है.सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में शामिल सभी महिलाओं का धन्यवाद भी किया।
Read More:मात्र 16महीनो में बनकर तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा Airport,PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
सशक्तिकरण के नाम पर चल रहा है फ्रॉड-केजरीवाल
सिविक सेंटर के टाउनहॉल में महिला शक्ति सम्मान कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,अभी तक महिला सशक्तिकरण के नाम पर फ्रॉड चल रहा था.सारी पार्टियां कहती हैं हम महिलाओं का सशक्तिकरण करेंगे और सशक्तिकरण के नाम पर अपनी पार्टी की किसी एक महिला को कुछ बना देते हैं और कहती हैं कि,महिलाओं का सशक्तिकरण हो गया,मैं ये नहीं कह रहा ऐसा नहीं होना चाहिए।
Read More:BJP में शामिल हो रहे नेताओं पर Digvijay Singh का निशाना बोले ,“कांग्रेस के पास चेहरों की कमी नहीं”
वहीं दूसरी पार्टियों द्वारा किए जा रहे विरोध पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि,दूसरी पार्टी वाले मेरा विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं कि,मैं महिलाओं को पैसे देकर खराब कर रहा हूं,इससे महिलाएं बिगड़ जाएंगी.इस पर तर्क देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा,जब इन्होंने अपने दोस्तों के 11 लाख करोड़ माफ कर दिए, तब वो नहीं बिगड़े तो मेरी माताएं-बहनें हजार रुपये में कैसे बिगड़ जाएंगी? आगे उन्होने महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा कि,जब सभी महिलाओं की जेब में पैसा होगा तभी असल मायने में महिला सशक्तिकरण होगा.इससे न सिर्फ उनका परिवार सशक्त होगा, बल्कि समाज और देश भी सशक्त होगा।
Read More:Farmers Protest: किसानों का आज रेल रोको आंदोलन,दिल्ली के कई इलाकों में जाम लगने की संभावना
किसे मिलेंगे 1 हजार रुपये?
सीएम केजरीवाल ने महिलाओं की सशक्तिकरण की बात करते हुए उन्हें कैसे 1 हजार रूपये का लाभ मिलेगा इसकी जानकारी देते हुए कहा कि,अब तक पूरी दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ कि,महिला आबादी को हजार रुपये दिए जाएं.अगर महिला का पति इनकम टैक्स भर रहा हो तो भी उस महिला को हजार रुपये मिलेंगे.महिला सरकारी नौकरी कर रही हो, उसे पेंशन मिल रही हो,वो इनकम टैक्स भर रही हो तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा.एक परिवार में अगर 3 महिला हों तो तीनों को इसका लाभ मिलेगा।
Read More:बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सपा मुखिया Akhilesh Yadav का चौंकाने वाला बयान
महिलाओं को गिनाए सरकार के काम
सिविक सेंटर के टाउनहॉल में महिला शक्ति सम्मान कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे मे बात करते हुए कहा कि,केवल 9 वर्षों के भीतर आप सरकार ने कई ऐसे मानक स्थापित किए हैं जिससे दिल्ली की पूरी तस्वीर बदल गई है.उनके नेतृत्व में,दिल्ली ने बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सार्वजनिक परिवहन में उल्लेखनीय सुधार देखा है.आप सरकार ने दिल्ली में मुफ्त बिजली सुनिश्चित की है,सरकारी स्कूलों को गुणवत्तापूर्ण संस्थानों में बदल दिया है और मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों की स्थापना की है.
जहां स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त प्रदान की जाती हैं.इसके अतिरिक्त,महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा,बेहतर सड़क नेटवर्क और पानी और सीवेज के लिए व्यापक पाइपलाइन स्थापना जैसे कार्य दिल्ली में लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों के समाधान के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये का मासिक मानदेय प्रदान करने की उनकी हालिया घोषणा बजट अधिशेष को बनाए रखते हुए दिल्लीवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है।