‘राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक बयानबाजी पर सख्त कार्रवाई करें’,कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
rahul gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।कांग्रेस अध्यक्ष ने लेटर में लिखा है….मैं आपसे आग्रह करता हूं कि,ऐसे नेताओं पर अनुशासन और शिष्टाचार के माध्यम से लगाम लगाएं ऐसे बयानों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भारत की राजनीति को पतन से बचाया जा सके।

Read More:Uttar Pradesh: संगम नगरी Prayagraj में बढ़ा बाढ़ का खतरा,मूसलाधार बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

पीएम मोदी को लेटर लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी नेताओं के बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि,यह न केवल राहुल गांधी बल्कि विपक्ष के सभी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी है जो देश की लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है।कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा,ऐसे बयानों पर रोक लगानी चाहिए जिससे राजनीति में गरिमा बनी रहे।

Read More:UP Politics: अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पॉलिसी पर उठाया सवाल, STF को बताया स्पेशल ठाकुर फोर्स

राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक बयानों को लेकर की शिकायत

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को लिखे लेटर में उनके जन्मदिवस की बधाई दी साथ ही यह भी कहा,मुझे दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि,बीजेपी और केंद्र में सहयोगी दलों के नेता हिंसक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं यह भविष्य के लिए खतरनाक है।लेटर में उन्होंने जिक्र किया कि,केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री लोकसभा में प्रतिपक्ष  के नेता को नंबर एक आतंकवादी कह रहे हैं।महाराष्ट्र में आपकी सरकार में सहयोगी दल का एक विधायक नेता प्रतिपक्ष की जुबान काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा कर रहे हैं।

पीएम मोदी से की सख्त कार्रवाई करने की मांग

खरगे ने आगे लिखा दिल्ली में पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व विधायक उनका हश्र दादी जैसा करने की धमकी दे रहे हैं।कांग्रेस के करोड़ों नेता और कार्यकर्ता इस बात को लेकर बहुत उद्वेलित और चिंतित हैं क्योंकि ऐसी घृणा फैलाने वाली शक्तियों के चलते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,इंदिरा गांधी और राजीव गांदी को शहादत देनी पड़ी है सत्ताधारी दल का यह राजनीतिक व्यवहार लोकतांत्रिक इतिहास का अशिष्टतम उदाहरण है।

Read More:Lucknow: विधायक निवास परिसर में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, बॉडी पर है चोट के निशान

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से अपील की है और कहा कि,मैं आपसे अनुरोध और अपेक्षा करता हूं कि,आप कृपया अपने नेताओं पर अनुशासन और मर्यादा का अंकुश लगाएं ऐसे बयानों के लिए उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भारतीय राजनीति को पतनशील बनने से रोका जा सके और कोई अनहोनी न हो।

Share This Article
Exit mobile version