’15 सेकंड के बदले एक घंटा ले लें..’नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Asaduddin Owaisi: देश में हो रहे आम चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. हर रोज राजनीतिक गलियारों में एक नया मुद्दा उभर कर सामने आ रहा है. महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा के एक बयान से सियासी विवाद बढ़ गया है. नवनीत राणा के बयान पर अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. ओवैसी चुनौती देते हुए कहा है कि वह चाहें तो 15 सेकंड के बदले एक घंटा ले लें और बताएं कि वह क्या कर सकती हैं.

Read More: केएम विश्वविद्यालय में 10 मई से विविध आयोजनों के बीच शुरू होगी श्रीमद्भागवत कथा

क्या बोली थी नवनीत राणा ?

बताते चले कि,अकबरदुद्दीन ओवैसी के सालों पुराने बयान पर भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा था, ‘मैं कहती हूं कि सिर्फ 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली गई तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता भी नहीं चलेगा.’ उन्होंने बीते दिन हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था.जिस पर सियासी पारा बढ़ गया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार

नवनीत राणा के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुनौती दी है. नवनीत राणा की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को उनसे 15 सेकंड के बजाय एक घंटे का समय लेने और दिखाने के लिए कहा कि वह क्या कर सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, ‘मैं कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड दे दीजिए. क्या करेंगे आप? एक लाख जैसा हाल करेंगे या जैसा मुख्तार के साथ किया… हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं. कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं. अगर कोई इसके लिए खुली अपील कर रहा है तो करे. पीएम आपका है, आरएसएस आपका है, सब कुछ आपका है. इसे करिए, आपको कौन रोक रहा है? हमें बता दीजिए कि हमें कहां आना है, हम आ जाते हैं.

Read More: सैम पित्रोदा के ‘नस्लभेदी’ वाले बयान को रॉबर्ट वाड्रा ने ‘बकवास’ करार दिया

Share This Article
Exit mobile version