Tahawwur Rana News: मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। उसके भारत आगमन से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, राणा को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुख्यालय ले जाया जाएगा। इस दौरान राणा के साथ बख्तरबंद गाड़ियों का काफिला भी होगा। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की विशेष टीम को अलर्ट पर रखा गया है और एयरपोर्ट पर स्वाट (विशेष हथियार और रणनीति) कमांडो पहले से तैनात कर दिए गए हैं। राणा की सुरक्षा को लेकर यह कदम अत्यधिक संवेदनशील माना जा रहा है।
Read More: RBI Repo Rate:रेपो रेट में लगातार दूसरी बार कटौती, लोन सस्ते होंगे, अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया बल
तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखे जाने की संभावना
तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। जेल के सूत्रों के मुताबिक, इस व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। जेल अधिकारी अब कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के साथ राणा को तिहाड़ जेल में स्थानांतरित किया जाएगा। यह कदम राणा के सुरक्षा और जेल में शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ी
आपको बता दे कि, तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद उसे दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस पेशी की संभावना गुरुवार को है। कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में आने-जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है। इस मामले की सुनवाई एक एनआईए जज द्वारा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, और इसे लेकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त और तगड़ा किया गया है।
राणा के खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई
तहव्वुर राणा के खिलाफ मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है। भारत ने लंबे समय से उसकी प्रत्यर्पण की मांग की थी, जिसे अब अमेरिका ने पूरा किया है। राणा को भारत लाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी। इस मामले में दिल्ली पुलिस और एनआईए की विशेष टीम काम कर रही है और उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
Read More: Assam HSLC Result: आज नहीं आएगा 10वीं बोर्ड का परिणाम, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी जानकारी