Tahawwur Rana NIA Custody: 26 नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की जबसे अमेरिका से भारत में प्रत्यर्पण किया गया तभी से चर्चा में है।तहव्वुर राणा को फिलहाल 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में रखा गया है जहां अधिकारियों की ओर से उससे कई सवालों का जवाब मांगा जा रहा है।तहव्वुर राणा को आम कैदियों की तरह ही कस्टडी में रखा गया उसे अब तक किसी तरह की कोई विशेष सुविधा नहीं जा रही लेकिन एनआईए के अधिकारी उस पर बराबर अपनी नजर रखे हुए हैं।इस बीच राणा ने एनआईए कस्टडी में अधिकारियों से तीन विशेष चीज की डिमांड की जिसे उस उपलब्ध करा दिया गया है।
तहव्वुर राणा ने NIA अधिकारियों से 3 चीजों की डिमांड की
तहव्वुर राणा ने कुरान,पेन और कागज की मांग की है जिसे उसे उपलब्ध कराया गया है अधिकारियों के अनुसार राणा दिन में पांच टाइम की नमाज अदा करता है लेकिन खुद को किसी तरह से वह नुकसान ना पहुंचा सके इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।तहव्वुर राणा की हर 48 घंटे में मेडिकल जांच की जा रही है साथ ही दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त वकील से उसे हर दूसरे दिन मिलने की अनुमति दी गई है।एनआईए अधिकारियों के अनुसार पेन,कागज और कुरान के अलावा राणा ने अबतक किसी और चीज की मांग नहीं की है।
Read more :UP Board Result 2025:यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट पर लगा विराम..वायरल पोस्ट पर बोर्ड ने बताई सच्चाई
26/11 मुंबई हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है तहव्वुर राणा
आपको बता दें कि,तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है जिसने पाकिस्तान के खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई के साथ मिलकर 26/11 मुंबई हमले की साजिश रची।तहव्वुर राणा मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है जिसने डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर मुंबई हमले को अंजाम दिया था।हेडली इस समय अमेरिका की जेल में बंद है एनआईए अधिकारी राणा से हेडली और उसके बीच कब-कब क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी जुटाने में लगी है।राणा से उस तरह के सवालों के जवाब लिए जा रहे जिसमें उसने हमलों से पहले किन-किन लोगों से मुलाकात की थी इसमें वो शख्स भी शामिल है जिससे वह दुबई में मिला था।
Read more :Himachal Earthquake:हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके… सुंदरनगर में धरती हिली, लोग दहशत में…
कोर्ट ने 18 दिनों की रिमांड को किया है मंजूर
एनआईए अधिकारियों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि,तहव्वुर राणा 26/11 जैसे हमले को भारत के अन्य शहरों में भी अंजाम देने के लिए रेकी की थी उसकी प्लानिंग में भारत के कई ऐसे शहर थे जहां वह मुंबई हमलों के जैसे हमला करना चाहता था।एनआईए ने राणा को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था जहां से उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था।एनआईए की डिमांड पर कोर्ट ने तहव्वुर राणा की 18 दिनों की रिमांड को मंजूर किया इस दौरान एनआईए अधिकारी उससे कई तरह के सवालों के जवाब जानना चाह रहे हैं।