Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. काफी दिनो से दया के वापसी होने की बात भी चल रही है। बात दें कि शो में एक बार फिर हॉरर प्लॉट देखने को मिल रहा है। इसमें ये होता है कि गोकुलधाम सोसायटी के लोग पिकनिक मनाने के लिए बंगले पर गए हैं. जहां पर भूतनी का साया नजर आता है।
बबीता जी और जेठालाल नहीं आए नजर…
असल में, जेठालाल अपने व्यापार मंडल के साथ टूर पर गया हुआ है। दूसरी तरफ, बबीता जी और अय्यर महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं। वहीं डॉक्टर हाथी और मिसेज हाथी भी गोकुलधाम सोसाइटी के बाकी लोगों के साथ पिकनिक पर शामिल नहीं हुए हैं।
बाकी सभी गोकुलधामवासी पिकनिक पर गए हैं और जिस बंगले में ठहरे हैं, वह तारक मेहता के बॉस का है। उन्हें यह पता नहीं है कि उस बंगले में भूतनी का साया है। सभी लोग वहां एक रात गुजार चुके हैं, और उसी रात आत्माराम भिड़े को छत पर एक भूतनी दिखाई देती है, जिससे वह घबरा जाते हैं। वह डरते हुए पत्नी माधवी को सब बताते हैं, लेकिन माधवी उनकी बात को मजाक समझती हैं और उन्हें सुला देती हैं।
Read more: Sitaare Zameen Par Day 1 Collection: फिल्म के पहले दिन का हाल! जानें कितनी कमाई कर ‘जाट’ को दी मात…
बंगले में भूतनी का साया दिखा…
अगले दिन भी भिड़े डर के मारे परेशान रहते हैं और भूतनी की बात सभी को बताते हैं। कुछ सदस्य घबरा जाते हैं, लेकिन तारक मेहता सभी को समझाते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होता। इस बीच, भूतनी का इरादा और भी गोकुलधामवासियों को डराने का है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले एपिसोड्स में सोसाइटी के सदस्य इस भूतनी के साए से कैसे बाहर निकलते हैं।