‘नन्ही कलियों’ के बीच पहुंची Taapsee Pannu,बच्चियों को दी शैक्षिक सामग्री

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बाराबंकी संवाददाता: लक्ष्मण तिवारी

Barabanki: बॉलीवुड की चर्चित हीरोइन तापसी पन्नू बाराबंकी पहुंची। उन्होंने यहां के सरकारी विद्यालय में बच्चियों से मुलाकात की और उन्हें शिक्षा व खेल के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। तापसी पन्नू ने बच्चियों को शैक्षिक सामग्री दी। उनके साथ डांस किया और उनसे कहा कि पढ़-लिखकर आगे बढ़ो।

read more: किसान आंदोलन की आहट पर प्रशासन अलर्ट,उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त एक्शन का अल्टीमेटम

शैक्षिक विकास को लेकर सहयोग

दरअसल, वह नंदी फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्ही कली प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इसके लिए वे गरीब तबके की बच्चियों को गोद लेकर उनके शैक्षिक विकास को लेकर सहयोग करती हैं। तापसी हर साल नन्ही कली प्रोजेक्ट के सहयोग से गोद ली हुई, इन बच्चियों से मिलने यहां आती हैं और उन्हें बहुत सारा लर्निंग मटेरियल और बाकी सामान देकर जाती हैं। इस कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से नंदी फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट की प्रोग्राम ऑफिसर सितारा सिद्दीकी और उनकी टीम ने किया।

read more: हकीकत कुछ है लेकिन दास्तां कुछ और कहता है’ शायरी के जरिए Akhilesh Yadav का Yogi सरकार पर वार

गरीब बच्चियों की पढ़ाई में मदद करती

दरअसल, नन्ही कली एनजीओ से जुड़ी फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू देश के अलग-अलग हिस्सों में गरीब बच्चियों की पढ़ाई में मदद करती हैं। जिसके तहत बिना किसी तामझाम और सुरक्षा के तापसी बाराबंकी जिले के विकासखंड रामनगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय गर्री पहुंचीं। बच्चियों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहीं तापसी ने यहां उनके साथ खूब मस्ती की।

दरअसल, नंदी फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्ही कली प्रोजेक्ट के अंतर्गत शिक्षा विभाग के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय गर्री में आफ्टर स्कूलिंग बच्चियों को 2 घंटे फ्री ट्यूशन दिया जाता है। जिसमें यहां के छह सरकारी स्कूलों गर्री, लैन, लोनारमठ, बरियारपुर, बिंदाैरा परसपुर और बहलोलपुर की 60 बच्चियां शामिल होती हैं। इन बच्चियों को कलियों का नाम दिया गया है। इन 60 नन्ही कलियों को अभिनेत्री तापसी पन्नू द्वारा गोद भी लिया गया है। तापसी हर साल नन्ही कली प्रोजेक्ट के सहयोग से गोद ली हुई इन बच्चियों से मिलने आती हैं। साथ ही उनके परिवार और बाकी बच्चों को मोटिवेट भी करती हैं।

read more: RLD के सपा का साथ छोड़ने पर CM योगी का तंज बोले,”कोई नहीं जाना चाहता साथ कब धोखा दे दें”

बेटियों को उपहार दिया

इस दौरान तापसी पन्नू ने बच्चियों से उनकी पढ़ाई का हाल पूछा। मुलाकात के दौरान उन्होंने इन बेटियों को अमर चित्र कथा की किताबें, रैकेट और शैक्षिक सामग्री उपहार में दिया। शैक्षिक सामग्री वितरित करने के बाद, उन्होंने पूरे स्कूल का जायजा लिया। इतना ही नहीं कक्षा के अंदर बच्चियों ने जहां उनके साथ डांस किया, वहीं साथ में जमीन पर बैठकर साथ में फोटो भी खिंचवाई। इसके अलावा उनके साथ बैडमिंटन भी खेला।

तापसी पन्नू का कहना है कि मैं इन बच्चियों को डाक्टर, इंजीनियर और टीचर के साथ ही जो भी यह बनना चाहें, उन्हें बनाना चाहती हूं। मैं इनके साथ हूं। क्योंकि अगर आप एक आदमी को शिक्षा देते है तो आप एक व्यक्ति को शिक्षित कर रहे हैं, लेकिन अगर आप एक औरत को शिक्षा देते है तो आप पूरे देश को शिक्षित करते है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्ची, किशोरी या युवती शिक्षा से वंचित न रहे।

read more: ‘हकीकत कुछ है लेकिन दास्तां कुछ और कहता है’ शायरी के जरिए Akhilesh Yadav का Yogi सरकार पर वार

लड़कियों को स्कूल बैग और स्कूल आपूर्ति किट दी जाती

प्रोजेक्ट की प्रोग्राम ऑफिसर सितारा सिद्दीकी ने बताया कि नन्ही कली कार्यक्रम में बच्चियों को एक डिजिटल डिवाइस दी जाती है, जिसमें स्मार्ट शैक्षिक सामग्री होती है। लड़कियों को स्कूल बैग और स्कूल आपूर्ति किट दी जाती है। बड़ी उम्र की लड़कियों को स्त्री स्वच्छता संबंधी चीजें दी जाती हैं।

उन्होंने बताया कि तापसी पन्नू ने बाराबंकी में विकासखंड रामनगर के गर्री, लैन, लोनारमठ, बरियारपुर, बिंदाैरा परसपुर, बहलोलपुर के सरकारी स्कूलों की 60 बच्चियों को गोद लिया है। इनमें कई सरकारी स्कूल सरयू की बाढ़ से भी प्रभावित रहते हैं। सितारा सिद्दीकी के मुताबिक बताती है कि तापसी हर साल नन्ही कली प्रोजेक्ट के सहयोग से अपनी गोद ली हुईं बच्चियों से मिलने आती हैं। यह बच्चियां उनके दिल के काफी करीब हैं।

read more: किसान आंदोलन की आहट पर प्रशासन अलर्ट,उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त एक्शन का अल्टीमेटम

Share This Article
Exit mobile version