T20 World Cup 2024: एक दिन दो सेमीफाइनल..जानिए कब,कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
seminfinal

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चुका है. लीग मैचों का समापन हो गया है और अब सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले ही बाकी हैं. सेमीफाइनल मुकाबलों की टाइमिंग को लेकर फैंस में उत्सुकता और थोड़ी दुविधा भी है. लोकल टाइमिंग के हिसाब से दोनों सेमीफाइनल मैच अलग-अलग दिन खेले जाएंगे, लेकिन भारतीय समय के अनुसार दोनों ही सेमीफाइनल एक ही दिन होंगे. आइए जानते हैं सेमीफाइनल की टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी..

Read More: Delhi शराब घोटाले मामले में कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार

पहला सेमीफाइनल: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान

पहला सेमीफाइनल: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान

बता चले कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. लोकल टाइमिंग के अनुसार यह मैच 26 जून, बुधवार रात साढ़े 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय समय के अनुसार, यह मैच 27 जून, गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू होगा.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडिन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खरोती, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

Read More: अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष OM Birla को दी बधाई, निष्पक्षता की जताई उम्मीद

दूसरा सेमीफाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड

दूसरा सेमीफाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. लोकल टाइमिंग के अनुसार यह मैच 27 जून, गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे से होगा. भारतीय समय के अनुसार, यह मैच 27 जून, गुरुवार रात 8 बजे से शुरू होगा.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड टीमः जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉप्ली और मार्क वुड.

Read More: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे Rahul Gandhi, इंडिया गठबंधन की बैठक में हुआ ऐलान

लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग

लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग

आपको बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जिसे आप अपने मोबाइल पर ‘फ्री’ में देख सकते हैं.

पिछला प्रदर्शन

याद दिला दें कि साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भी भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Read More: OM Birla फिर बने लोकसभा स्पीकर, PM मोदी और राहुल गांधी आसन तक लेकर गए

Share This Article
Exit mobile version