UP पुलिस परीक्षा रद्द होने पर मना जश्न,बांटी गई मिठाई

Mona Jha
By Mona Jha

UP Board Exam:17 ,18 फरवरी को उत्तर प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अभियार्थीयो द्वारा पेपर लीक का आरोप लगाते हुए जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था ।जिसके चलते सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शनिवार को इस परीक्षा को रद्द कर जल्द ही दोबारा पुलिस भर्ती परीक्षा कराए जाने का ऐलान किया गया है।जिसकी खुशी मनाते हुए आज मुजफ्फरनगर जनपद में भी पुलिस भर्ती अभियार्थीयो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर जश्न मनाया।

Read more : इस दिन से लागू होंगे ये 3 नए कानून,गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

सभी छात्र-छात्राओं की दोबारा परीक्षा के लिए मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया

इस दौरान एक अभियार्थी विनायक चौधरी का जहां कहना है कि आज बड़ी ही खुशी का विषय है कि हमारे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जिस परीक्षा में धांधली हुई थी उसे पुनः कराने का जो आदेश दिया है उसी में सभी छात्र-छात्राओं की दोबारा परीक्षा के लिए मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया है, देखिए जब छात्र कोई भी परीक्षा करते हैं तो काफी समय में परीक्षा की पृष्ठभूमि तैयार होती है एवं हमारे यहां 10 से 12 घंटे तक दिन-रात एक करके छात्र तैयारी में लगे हुए थे तो जिस तरीके से लीक हुआ था यह बहुत ही गलत है और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, अब छात्रों के अंदर खुशी कपल है एवं हम तो सरकार से यही कहते हैं की परीक्षा बिल्कुल निष्पक्ष कराई जाए।

Read more : असम में विवाह और तलाक कानून के बदलाव पर भड़के सपा सांसद, बोले- सभी धर्मों के..

हम सरकार का धन्यवाद करते हैं – मयंक बालियान

तो वही म मयंक बालियान ने बताया कि देखिए यह अभी यूपी पुलिस की भर्ती हुई थी एवं 17-18 तारीख में इसका एग्जाम हुआ था उस एग्जाम में लीक बताया गया था कि एग्जाम लीक हुआ है और मेरे हिसाब से सरकार को पहले ही फैसला ले लेना चाहिए था चूंकि सबको स्पष्ट रूप से पता भी था कि पेपर लीक है लेकिन फिर भी हम सरकार का धन्यवाद करते हैं की उन्होंने युवाओं की बात सुनी और इस परीक्षा को दोबारा कराने का फैसला लिया, देखिए हम तो उम्मीद ही करते हैं कि अबकी बार जो परीक्षा हो वह निष्पक्ष रूप से हो और उसमें कोई ऐसा घोटाला न हो।

Share This Article
Exit mobile version