भारत-अमेरिका के रिश्ते में दिखी मधुरता जब PM मोदी बोले…’जब दिल के दरवाजे खुलते हैं तो घर के दरवाजे खुलते हैं’

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
PM modi

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 3 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की इस दौरान दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई इससे पहले बाइडन ने पीएम मोदी का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया जिसकी तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं।

Read more; Delhi: केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, कहा-‘भरत की तरह राम के लौटने का करूंगी इंतजार’

जो बाइडन ने की पीएम मोदी की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी की पोलैंड और यूक्रेन यात्रा की तारीफ की उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बताया और पीएम मोदी द्वारा यूक्रेन के लिए शांति और मानवीय सहायता के लिए उनके संदेश की जमकर सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन,जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा,ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है।

Read more: Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला! चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना और डाउनलोड करना अपराध, पॉक्सो एक्ट में बदलाव की सलाह

2025 में भारत में आयोजित होगा क्वाड शिखर सम्मेलन

क्वाड शिखर सम्मेलन इस साल भारत में होना था लेकिन अमेरिका के अनुरोध पर 2024 का यह क्वाड शिखर सम्मेलन अमेरिका के विलमिंगटन डेलावेयर में हो रहा है यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का गृहनगर है। क्वाड में भारत के अलावा अमेरिका,जापान और ऑस्ट्रेलिया देश शामिल हैं। 2025 का क्वाड शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित होगा इससे पहले 2020 में पहले क्वाड शिखर सम्मेलन को जो बाइडन ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया था।

Read more; Tirupati Laddu controversy: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने SIT जांच के आदेश दिए, बोले-“भगवान के चमत्कार से बचा था”

राष्ट्रपति पद की दौड़ में नहीं शामिल हो रहें बाइडन

आपको बता दें कि,इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं जिसकी तैयारियां भी इन जोरों-शोरों से चल रही हैं हालांकि भारत के लिए पीएम मोदी का यह अमेरिकी दौरा इसलिए खास है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस बार चुनावी दौड़ में शामिल नहीं हैं। ऐसे समय में पीएम मोदी ने जब बाइडन के आवास पर यह कहा कि,जब दिल के दरवाजे खुलते हैं तो घर के दरवाजे खुलते हैं तो इससे वहां बैठक का माहौल काफी भावनात्मक हो गया है यह दिखाता है कि,भारत के साथ अमेरिका के संबंध पिछले कुछ सालों में व्यापार से ज्यादा भावनात्मक रुप से भी मजबूत हुए हैं। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी है।

Read more: फिर हुआ देश शर्मसार!नहीं थम रही रेप की वारदात Telangana में बस कंडक्टर ने किया महिला के साथ दुष्कर्म

पीएम मोदी और बाइडन के बीच एक घंटे तक हुई बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई जो बाइडन ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा,भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी पहले के मुकाबले अधिक मजबूत,घनिष्ठ और अधिक गतिशील है। उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री मोदी और हम जब भी मिलते हैं तो मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को तलाशने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं और आज भी ऐसा ही हुआ।

Read more: Lucknow के 1000 साल पुराने मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद पर लगा बैन, तिरुपति विवाद के बाद बदले प्रसाद चढ़ाने के नियम

Share This Article
Exit mobile version