अस्पताल के बाहर धरने पर बैठी रहीं स्वाति मालीवाल…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

देश में हर रोज आए दिन कोई न कोई रेप का मामला आता है। ये कोई नई बात नहीं है क्योंकि कभी किसी नाबालिग के साथ तो कभी किसी बुजुर्ग महिला के साथ । बाल ही में दिल्ली में एक 16 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया था। आपको बता दे कि दिल्ली सरकार के एक अफसर पर अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगा है। वहीं, आरोपी की पत्नी पर रेप पीड़ित के प्रेग्नेंट होने पर उसे अबॉर्शन पिल्स देने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Read more: हरियाणा-पंजाब किसानों का चंडीगढ़ में धरना

रेप पीड़ित हॉस्पिटल में भर्ती

बता दे कि रेप पीड़ित दिल्ली के सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में भर्ती है। वही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रेप की वारदात के बाद से ही काफी गुस्से में है। जिसके बाद वह पीडिता से मिलने पहुंचीं। लेकिन हॉस्पिटल में उन्हें मिलने की परमिशन नहीं दी। उसके बाद भी वह पीड़िता से मिलने की जिद पर अड़ी रहीं।

इसके अलावा, अस्पताल के निदेशक आयोग अध्यक्ष से मिलने आए और उन्हें बताया कि दिल्ली पुलिस के डीसीपी और एसीपी अस्पताल के अंदर हैं और उन्होंने अस्पताल से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को पीड़िता से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद वे वहीं पूरी रात धरने पर बैठ गईं। उनकी मांग है कि आरोपी अधिकारी के अमानीवयता के शिकार पीड़िता से उन्हें मिलने दिया जाए। साथ ही रेप आरोपी अधिकारी के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई हो। इसके बावजूद वह धरने से नहीं उठीं। उनका धरना मंगलवार को भी जारी है।

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा –

आपको बता दे कि स्वाति मालीवाल ने कहा था- दिल्ली पुलिस मुझे पीड़ित और उसके परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दे रही है। वहीं, नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को मिलने की परमिशन दे दी गई। जब तक मुझे पीड़ित से नहीं मिलने दिया जाएगा, मैं यहां से नहीं जाउंगी। मैं जानना चाहती हूं कि पीड़ित को पूरी मदद और प्रॉपर ट्रीटमेंट मिल रहा है या नहीं।

Share This Article
Exit mobile version