Swati Maliwal Case: अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को बीते दिन राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया. बिभव कुमार को शुक्रवार सुबह 11 बजे एनसीडब्ल्यू के दिल्ली कार्यालय में बुलाया गया है. AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. जिस पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है. बिभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. लिखित शिकायत में स्वाति मालीवाल ने कहा कि बिभव ने मुझे थप्पड़ मारा और लात भी मारी. उसने मेरी बॉडी पर हमला किया.
Read More: राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्वालियर में उमड़ी लाखों की भीड़
मेडिकल के दौरान ये लोग रहे मौजूद
बताते चले कि दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पूर्व PA बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. सांसद स्वाति मालावील को गुरुवार की देर रात 11 बजे बदसलूकी और मारपीट के मामले में दिल्ली के एम्स में मेडिकल के लिए लाया गया. मालावील का यहां रात 3 बजे तक मेडिकल चेकअप हुआ.
मेडिकल के दौरान उनके साथ एडिशनल डीसीपी रेंक की महिला अफसर भी मौजूद थीं. आपको बता दे कि, स्वाति मालीवाल मेडिकल के बाद AIIMS से देर रात घर लौट आई हैं. बताया जा रहा है कि स्वाति करीब 11 बजे एम्स पहुंची थीं और सुबह करीब 3.15 बजे वहां से लौटीं. इस दौरान स्वाति के साथ डीसीडब्ल्यू की मेंबर वंदना भी दिखाई दीं. सूत्रों के मुताबिक देर रात पुलिस बिभव कुमार के घर पहुंची थी, वह घर पर मौजूद नहीं थे. वहां उनकी पत्नी मौजूद थीं.
किन धाराओं में केस दर्ज ?
पुलिस ने कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
Read More: इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा,8 लोगों की मौत
Swati Maliwal ने एक्स पर किया पोस्ट
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘‘मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना बयान दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की और कहा कि मैं दूसरे पक्ष के कहने पर ऐसा कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखे.’’
उन्होंने आगे कहा कि देश में अहम चुनाव चल रहा है और स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं. बीजेपी के लोगों से विशेष आग्रह है कि इस घटना पर राजनीति न करें.
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दे कि, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर आरोप लगाया था कि सीएम आवास के अंदर उनके साथ उन्होंने बदसलूकी की थी. ये आरोप प्रकाश में तब आए जह दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्वाति मालीवाल के पास पंजीकृत नंबरों से उत्पीड़न का दावा करने वाली दो आपातकालीन कॉलें प्राप्त हुईं है.
पुलिस ने कहा कि पूर्व महिला पैनल प्रमुख फिर शहर के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में पहुंचीं लेकिन औपचारिक शिकायत दर्ज किए बिना चली गईं. हालांकि, उन्होंने लिखित शिकायत नहीं दी. उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल स्वाति मालीवाल की ओर से लिखित शिकायत का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Read More: माशूका को घुमाने के लिए चोरी करता था बाइक,अब तक चुराई 150 गाड़ियां