स्वाति ने बढ़ाया झारखंड का मान,UPSC परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल कर बनी IAS

Mona Jha
By Mona Jha

UPSC Result 2023: UPSC सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभ्यर्थ‍ियों का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया है.संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.यूपीएससी परीक्षा में कुल 1016 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। साल 2023 के घोषित किए परिणाम में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है तो वहीं झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली स्वाति शर्मा ने प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है और पूरे राज्य में टॉप किया है।झारखंड में जमशेदपुर के रहने वाले पूर्व थल सैनिक संजय शर्मा की बेटी स्वाति शर्मा ने परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में17वां स्थान (AIR) प्राप्त किया है।

Read more : Ahmedabad Vadodara एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा,ट्रेलर के पीछे घुसी कार,10 लोगों की मौत..

आर्मी सैकेंडरी स्कूल कोलकाता से की पढ़ाई

आपको बता दें कि,स्वाति शर्मा झारखंड में टॉपर बनी हैं.यूपीएससी परीक्षा में 17वीं रैंक लाने वाली स्वाति शर्मा ने बताया कि,पिता सेना में थे इसलिए, आरंभिक पढ़ाई देश के कई हिस्सों में हुई।स्वाति ने मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सैकेंडरी स्कूल कोलकाता से पास की.इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने जमशेदपुर के साकची स्थित टैगोर एकेडमी से पूरी की और 2019 में उन्होंने बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से राजनीति विज्ञान से एमए किया।

Read more : UAE में कृत्रिम बारिश की कोशिश में आया जल प्रलय…2 दिन में हुई डेढ़ साल के बराबर मूसलाधार बारिश

“मैंने UPSC की पढ़ाई के लिए कोचिंग नहीं ली”

स्वाति शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि में परिजनों एवं शिक्षकों का हाथ बताते हुए कहा कि,मैंने यूपीएससी की पढ़ाई के लिए कोचिंग नहीं ली,इसके लिए 2022 में दिल्ली गई थी.वहां जाकर विभिन्न कोचिंग संस्थानों का टेस्ट सीरीज लिया और वहां जहां भी साप्ताहिक टेस्ट होता था उसमें भाग लेती थी।उन्होंने बताया कि,2022 नवंबर से 2023 मई तक वहीं रहकर यूपीएससी की तैयारी की।इस कारण सफलता प्राप्त हुई,पूरा डेढ़ साल सिर्फ यूपीएससी पर केंद्रित था।”

Read more : बंगाल में नहीं लागू होगा CAA-NRC, TMC ने घोषणापत्र जारी कर जनता से किए ये सभी वादे….

तीसरे प्रयास में मिली सफलता

स्वाति शर्मा ने आगे बताया कि,परीक्षाओं में असफलता से घबराना नहीं है.यूपीएससी की वर्तमान सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली है.पहले प्रयास में तो वो प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण नहीं कर पाई थी.इसके बाद अपने दूसरे प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा तो उत्तीर्ण हुई,लेकिन उसके बाद की परीक्षाओं में वो उत्तीर्ण नहीं हुई फिर तीसरी बार उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा 2023 मई को दी थी।

Share This Article
Exit mobile version