स्वामी प्रसाद मौर्य की फिर हुई बेइज्जती,भरे मंच पर युवक ने फेंका जूता

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Swami Prasad Maurya: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर सनातन धर्म पर विवादित बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहते है. जिसको लेकर आए दिन वो ट्रोल होते रहते है. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मौर्य पर एक बार फिर जूता फेंका गया है. फतेहाबाद में सती मंदिर पर शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह के समर्थन सभा में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर योगी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी ने जूता फेंक दिया. हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Read More: CM केजरीवाल की याचिका पर SC की सुनवाई ‘चुनावों के कारण अंतरिम जमानत पर विचार कर सकते’

जूता फेंकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

सभा को समर्थन करते समय बीच भीड़ से उठकर आए युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता उछाला. इसके ठीक बाद, थाना पुलिस ने युवक को दौड़कर पकड़ा और हिरासत में ले लिया. बता दें कि, थाना डौकी क्षेत्र के माता सती मंदिर पर पार्टी अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य, सभा को संबोधित कर रहे थे. बता दे कि, सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर पूर्व में ही कई संगठनों ने पूर्व में ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से विरोध का एलान किया था. सभा स्थल को जाते समय स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंडे भी दिखाए गए थे.

बीते दिनों कोर्ट से मिला था मौर्य को झटका

बताते चले कि,स्वामी प्रसाद मौर्य बीते महीनों से लगातार मुश्किलों में दिखाई दे रहे है. बीते दिनों उन्हें कोर्ट से झटका मिला है. बीते 22 अप्रैल को कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को निरस्त करने की मांग को खारिज कर दिया था. उनके खिलाफ बेटी संघमित्रा के बिना तलाक दूसरी शादी करने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसे कैंसिल करने के लिए स्वामी प्रसाद ने कोर्ट में अपील की थी.

Read More: रविदास मेहरोत्रा के नामांकन खारिज होने की आशंका पर सपा ने दाखिल कराया एक और नामांकन

Share This Article
Exit mobile version