Swami Prasad Maurya नई पार्टी का कर सकते है ऐलान,सपा में बढ़ी हलचल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP Politics: यूपी की राजनीति में इस समय सियासत गरमाई हुई है. समाजवादी पार्टी में इस समय कुछ ठीक नहीं चल रह है. सपा से इस समय स्वामी प्रसाद मौर्य काफी नाराज चल रहे है. उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य बहुत ही जल्द अपनी एक नई पार्टी बना सकते है. सूत्रों के मुताबिक सपा और अखिलेश यादव के रुख को देखते हुए मौर्य जल्द ही ये बड़ा कदम उठा सकते है.

Read more: Crime News: मासूम के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म,मामला दर्ज

नई पार्टी का कर सकते है ऐलान!

मिली जानकारी के मुताबिक मौर्य 22 फरवरी को नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. बता दे कि अभी तक किसी भी तरह की कोई भी अधिकारिक जानकारी मौर्य की तरफ से नही मिली है. बताते चले कि हाल ही में मौर्य ने सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने अखिलेश यादव को एक लंबा चौड़ खत लिखकर खुद की अनदेखी का आरोप लगाया और साथ ही उनके खिलाफल पार्टी के अंदर हो रही बयानबाजी को लेकर सवाल भी उठाए थे.

सपा और अखिलेश यादव से नाराज है स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखते हुए साफ़ कहा था कि वो लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पार्टी के कई नेता उनके ख़िलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं, यही नहीं उन्होंने कहा कि जब एक राष्ट्रीय महासचिव कोई बयान देता है तो वो पार्टी का बयान होता है और मेरा बयान निजी हो जाता है.

इस्तीफे के बाद मीडिया से की बातचीत

बता दे कि इस्तीफा देने के बाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि अब गेंद अखिलेश यादव के पाले में है. अब देखना यह होगा कि वो मेरे खिलाफ बोलने वाले लोगों पर अंकुश कब लगाएंगे और कार्रवाई कब करेंगे. इस मामले में सपा की सहयोगी अपना दल कमेरावादी की नेता ने भी उनका समर्थन किया था. उन्होंने सपा अध्यक्ष पर पीडीए की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा मौर्य जैसे क़द के नेता के साथ ये व्यवहार ठीक नहीं है.

Read more: Tech कंपनियों ने लोकसभा चुनाव से पहले कसी कमर,AI कंटेंट पर लगाम कसने की तैयारी

Share This Article
Exit mobile version