सपा का दामन छोड़ Swami Prasad Maurya ने बनाई नई पार्टी,एक बार फिर दोहराया इतिहास

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Swami Prasad Maurya: यूपी की राजनीति में इस समय सियासत गरमाई हुई है. सपा से इस समय स्वामी प्रसाद मौर्य काफी नाराज चल रहे है. उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मौर्य अब सपा से खुद को पूरी तरह से अलग कर चुके है. उन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया है. बता दे कि पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी है, जिसके झंडे की तस्वीर भी सामने आ चुकी है. झंडे को तीन रंगो से मिलाकर बनाया गया है.

Read more: अफवाहों पर भड़की Mayawati,बोली,”अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा…”

मौर्य सपा और अखिलेश यादव से नाराज

बता दे कि बीते दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से काफी ज्यादा नाराज चल रहे है. यही वजह है जो उन्होंने महासचिव पद से भी इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ी रैली करने जा रहे है. वहां पर वो अपनी आगे की रणनीति के बारे में बता सकते है. ऐसा माना जा रहा है कि मौर्य के ऐलान के बाद सपा में फूट पड़ सकती है. जिसका मतलब ये है कि कई नेता मौर्य के समर्थन में आ सकते है.

ये नेता मौर्य का कर सकते है समर्थन

हाल ही में इस्तीफ़ा देने वाले कमलाकांत गौतम और सलीम शेरवानी जैसे नामों को लेकर चर्चा काफी तेज चल रही है. इसके अलावा अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल भी उनका समर्थन कर सकती है. बता दे कि पल्लवी पटेल ने भी अखिलेश यादव पर पीडीए को धोखा देने का आरोप लगाया था. मौर्य की नई राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के झंडे की तस्वीर सामने आई है. जिसे नीले, लाल और हरे रंग से मिलाकर बनाया गया है.

मौर्य ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखते हुए साफ़ कहा था कि वो लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पार्टी के कई नेता उनके ख़िलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं, यही नहीं उन्होंने कहा कि जब एक राष्ट्रीय महासचिव कोई बयान देता है तो वो पार्टी का बयान होता है और मेरा बयान निजी हो जाता है.

Read more: टीवी एक्ट्रेस Sonarika ने विकास पाराशर संग रचाई शादी,तस्वीरें आई सामने

Share This Article
Exit mobile version