Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है. एक बार फिर से उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल उठाए है. आज उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विवादित बयान दिया. जिस पर सपा के अंदर ही उनका विरोध होना शुरु हो गया है. सपा के नेता ही उनका विरोध करने लगे है.
read more: Barabanki में एक विद्यालय ऐसा भी जहां पर 685 बच्चों पर एक ही अध्यापक तैनात
मनोज पांडेय ने कसा तंज
बता दे कि सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने अपनी ही पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता दिया है. उन्होने कहा कि पार्टी ने उन्हें कई बार ऐसा बोलने के लिए मना किया है, लेकिन वे मान नहीं रहे. आए दिन स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर विपक्ष के घेरे में रहते है, लेकिन इस बार तो वे खुद के पार्टी के ही नेता के घेरे में आ गए.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रभु राम पर दिया विवादित बयान
दरअसल, गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाते हुए कहा, भाजपा नाटक कर रही है और यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि इस सरकार से पहले कोई रामलला नहीं थे। रामलला हैं, पिछले हजारों वर्षों से पूजा की जा रही है। फिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की क्या आवश्यकता थी? यह करोड़ों भक्तों की भावनाओं को आहत करता है..वह समारोह सांस्कृतिक नहीं था बल्कि भाजपा, आरएसएस और VHP का कार्यक्रम था।
इससे पहले विधायक राकेश प्रताप सिंह ने उठाए थे सवाल!
वहीं इससे पहले गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भी स्वामी प्रसाद पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि जो लोग सनातन पर विवादित बयान देते हैं, उनको पहले अपने बाप के बारे में जानना चाहिए. मैं स्वामी को कहूंगा कि वे पहले अपनी बेटी को समझाएं. वह लगातार देश के तीर्थस्थलों पर दर्शन कर रही हैं। जो व्यक्ति अपनी बेटी को नहीं समझा पा रहा है। वह पूरे हिंदुस्तान में घूमकर हिंदू धर्म पर बोल रहा है, ये गलत है.
read more: ‘केंद्र का ईडी अब एक नया हथियार’CM Kejriwal का मोदी सरकार पर हमला