Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल मंगलवार को सदन में पेश किया जा सकता है उससे पहले विपक्ष और सत्ता पक्ष अपनी गोटियां बिछाने में लगा है सरकार की ओर से जहां एक तरफ वंक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम पक्ष के हित में बताया जा रहा है तो वहीं विपक्ष इसको मुस्लिमों के खिलाफ बता रहा है।सरकार का दावा है कि,वक्फ संशोधन बिल को एनडीए के अलावा अन्य दलों का भी समर्थन प्राप्त है लेकिन बिल पेश किए जाने से एक दिन पहले भाजपा के सहयोगी जेडीयू और एलजेपी (आर) चिराग पासवान ने सस्पेंस बढ़ा दिया है।वक्फ बिल को लेकर अब तक नीतीश कुमार की जेडीयू और एलजेपी (आर) ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन बिल पेश से पहले विपक्ष की टेंशन को बढ़ा दिया है।
बुधवार को संसद में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल

आपको बता दें कि,केंद्र सरकार संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में वक्फ संशोधन बिल को पेश करने की योजना बना रही है 2 अप्रैल यानी बुधवार को सरकार लोकसभा में इस बिल को प्रस्तुत करेगी इससे पहले 8 अगस्त 2024 को संसदीय कार्य एवं केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल को लोकसभा में पेश किया था लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण बिल को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया था।जेपीसी की अध्यक्षता बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने की थी जिसमें विपक्ष के कई वरिष्ठ सांसदों को भी शामिल किया गया था।कमेटी की रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद संशोधित वक्फ बिल को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है लेकिन लोकसभा में इसे पारित कराना सरकार के लिए थोड़ा मुश्किल होगा।
हर जगह कंट्रोल चाहती है बीजेपी-अखिलेश यादव

केंद्र सरकार की ओर से वक्फ संशोधन बिल को सदन में पेश किए जाने से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर बीजेपी पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि,हम वक्फ बिल के खिलाफ हैं बीजेपी हर जगह अपना कंट्रोल चाहती है सरकार हर जगह हस्तक्षेप कर रही क्योंकि वह हर अपना कंट्रोल रखना चाहती है।एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि,यह वक्फ संशोधन नहीं वक्फ बर्बाद बिल है इनका मकसद है मुसलमानों से नफरत और हिंदुत्व की आइडियोलॉजी को लाना।
वक्फ बिल पर JDU का क्या रुख?सस्पेंस बरकरार

जेडीयू की ओर से केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ललन सिंह ने वक्फ बिल को लेकर कहा है नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए बहुत काम किया है हम वक्फ बिल पर अपना रुख साफ करेंगे।नीतीश कुमार को विपक्ष के प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए क्या किया है?
Read More: Kathua Encounter: एक बार फिर कठुआ में एनकाउंटर…1 आतंकी ढेर, 3-4 अब भी छिपे