Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बेहद ही कम समय बचा है. ऐसे में देश में सियासी माहौल बहुत ही गरमाया हुआ है. कही सीटों को लेकर बात चल रही है, तो कही नेताओं के इस्तीफे का सिलसिला जारी है. बिहार की राजनीति में इस समय लोकसभा सीटों को लेकर एनडीए मंथन करने में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर इस समय सियासी गलियारों में खूब अटकलें जारी है, कि आखिर वे किसके खेमे में रहेंगे.
Read more: अज्ञात वाहन ने Bike सवार को मारी जोरदार टक्कर,दो युवकों की मौत,एक घायल
चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान ..
हाल ही में पीएम मोदी की बिहार में रैली हुई थी,जिससे चिराग पासवान ने दूरी बनाई हुई थी. तभी से इन अटकलों का दौर जारी है. लेकिन इसी बीत चिराग पासवान का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि मैं उनके खेमे में रहूं. साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग ने साफतौर पर इस बात के संकेत दिए कि वह अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां मीडियाकर्मियों की भीड़ देख रहा हूं, जो यह जानने के लिए उत्सुक है कि चिराग पासवान किसके साथ हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि चिराग पासवान केवल बिहार के लोगों के साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी निष्ठा, उनकी तुलना भगवान राम से और खुद की तुलना भगवान हनुमान से की जाती है.
‘हर कोई यही चाहता कि मैं उनके पक्ष में रहूं’
इसी कड़ी में आगे चिराग ने कहा कि हर दल, हर गठबंधन यही चाहता है कि चिराग पासवान उसके पक्ष में हों. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग उनके ”बिहार पहले बिहारी पहले” वाली नीति से प्रभावित हैं, जो कि राज्य को पुराने पिछड़ेपन से बाहर निकालना चाहते हैं. अपने भाषण में उन्होंने खुद को “शेर का बेटा” कहते हुए अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के सच्चे उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया.
‘चिराग पासवान को डराया नहीं जा सकता’
इस रैली में चिराग ने एनडीए में हाल ही में शामिल हुए जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिवंगत नेता रामविलास की पार्टी को विभाजित करने वाले केंद्रीय मंत्री और चाचा पशुपति कुमार पारस का नाम लेने से परहेज किया. हालांकि, चिराग ने उन “साजिशों” के बारे में खुलकर बात की, जिनका उन्हें सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जिनका उद्देश्य मेरे घर, मेरे परिवार और मेरी पार्टी को तोड़ना था, लेकिन मैंने साबित कर दिया है कि चिराग पासवान को डराया नहीं जा सकता.
Read more: Gorakhpur में सीएम योगी ने 482 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण