टीवी जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस Ankita Lokhande अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर वह अपना बर्थडे अपने परिवार के साथ बहुत ही ज्यादा खास तरीके से सेलिब्रेट कर रही हैं। बर्थडे की खुशी में Ankita ने Social media अकाउंट पर खुद को ही बधाई देते हुए अपनी बहुत सारी फोटोज़ साझा की, साथ ही वह लगातार अपने फैंस का धन्यवाद भी कर रही हैं, जो उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इसके अलावा, Ankita को कई फैंस और सेलेब्स ने बर्थडे की बधाई दी है, लेकिन इसी बीच एक बधाई ऐसी भी आई जिसकी उमीद किसी को नहीं थी। जी हां, इस दिन को और भी खास बना दिया Sushant Singh Rajput की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने। श्वेता ने Ankita को एक खास अंदाज में बर्थडे विश किया, जो Sushant और Ankita के रिश्ते को याद करते हुए दिल छूने वाला था। श्वेता ने सोशल मीडिया पर Ankita को बर्थडे विश किया। जो बहुत ज्यादा वायरल हो गया है और मजे की बात ये की अंकिता ने भी इस प्यार भरे Message का धन्यवाद किया है।
Read More:Sonu Sood ने ‘लापता लेडीज’ के लिए तोड़ी चुप्पी, बोले – लोगों के दिलों में जगह बनाना करता है मैटर…
पूरे रीति-रिवाज के साथ की पूजा

Ankita Lokhande ने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर कुछ यादगार खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। बता दे…. इन फोटोज में Ankita सफेद सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके अलावा, Ankita पोस्ट में कुछ ऐसी वीडियो भी शेयर किया, जिनमें वह अपने पति Vicky Jain और जेठानी के साथ पूरे जैन रीति-रिवाज के साथ पूजा करती दिखाई दी।
सोशल मीडिया पर भर भरकर मिली बधाईया

इस पोस्ट के कैप्शन में Ankita ने लिखा, “और जन्मदिन की शुरुआत प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई है.. मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं।” Ankita के इस पोस्ट पर उनके फ्रेंड्स और फैंस भर-भरकर कमेंट कर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं, लेकिन सबसे खास कमेंट सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का है। श्वेता ने भी Ankita को दिल से बधाई दी, जो इस पोस्ट को और भी खास बना गया है। श्वेता का यह कमेंट सुशांत और Ankita के रिश्ते की याद दिलाते हुए भावनात्मक रूप से बेहद खास था।
Read More:Laapataa Ladies का ऑस्कर का सपना टूट गया? आमिर खान प्रोडक्शंस की भावुक प्रतिक्रिया
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की मैरिड लाइफ

आपको पता ही होगा कि…. Ankita Lokhande और Sushant Singh Rajput एक समय में टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल हुआ करते थे। फैंस से लेकर हर घर में दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था, और उन्होंने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया। हालांकि, कुछ कारणों के चलते अचानक से उनका रिश्ता खत्म हो गया, जिससे उनके फैंस को भी काफी झटका लगा। इसके बाद, सुशांत का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, जबकि अंकिता ने विक्की जैन के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की और वे अब अपनी मैरिड लाइफ में पूरी तरह से खुश हैं।
Read More:Devoleena Bhattacharjee बनीं मां.. दिया बेटे को जन्म
समय-समय पर याद करती सुशांत को

अंकिता अपने निजी जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन वह समय-समय पर सुशांत को याद करती रहती हैं। सुशांत के साथ बिताए गए पल हमेशा उनके दिल में खास जगह रखते हैं, और कभी-कभी वह सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर भावनात्मक पोस्ट भी करती हैं। अंकिता ने यह भी कई बार बताया है कि सुशांत के साथ उनका रिश्ता बहुत मायने रखता था और वह उन्हें हमेशा याद करती हैं।