Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के मामले में सीबीआई ने अब तक की जांच का एक अहम मोड़ लिया है। जांच एजेंसी ने पटना और मुंबई की स्पेशल कोर्ट में दो केसों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। यह रिपोर्ट सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज किए गए केस और रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज किए गए केस से संबंधित है। अब अदालत को यह तय करना है कि वह सीबीआई की इस क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करती है या एजेंसी को आगे जांच जारी रखने का आदेश देती है।
साक्ष्य न मिलने पर क्लोजर रिपोर्ट दायर

आपको बता दे कि, साढ़े चार साल की जांच के बाद सीबीआई ने यह क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान एक्सपर्ट्स के ओपिनियन, क्राइम सीन एनालिसिस, गवाहों के बयान और फोरेंसिक रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इन सबके आधार पर सीबीआई ने यह निष्कर्ष निकाला कि इस मामले में ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है जो यह साबित कर सके कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत किसी ने उन्हें सुसाइड के लिए उकसाकर की थी। इसके साथ ही सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को इस मामले में पूरी तरह से क्लीनचिट दे दी है।
रिया चक्रवर्ती पर आरोप और मीडिया का रवैया

बताते चले कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को कई आरोपों का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया और मीडिया में रिया को एक ‘गोल्ड डिगर’ के तौर पर पेश किया गया और सुशांत के परिवार के अलावा कई लोगों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए। रिया के खिलाफ ड्रग्स ऐंगल भी सामने आया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा। 27 दिन तक जेल में रहने के बाद उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिली।
ईडी और एनसीबी की एंट्री
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स ऐंगल के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी मामले में शामिल हो गए थे। ईडी ने पहले रिया से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर सवाल जवाब किए और बाद में एनसीबी ने भी रिया से ड्रग्स के मामले में पूछताछ की। 8 सितंबर 2020 को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स देने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिससे मामला और भी जटिल हो गया।
सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर अदालत का निर्णय

अब, सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर अदालत का निर्णय बाकी है। इस रिपोर्ट में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीनचिट दी है और किसी भी प्रकार के उकसावे का आरोप सिरे से खारिज किया है। अदालत को यह तय करना है कि वह इस रिपोर्ट को स्वीकार करेगी या सीबीआई को आगे जांच करने का आदेश देगी। इस मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट और अदालत का फैसला कई सवालों के जवाब देगा, और यह तय करेगा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में न्याय की प्रक्रिया में आगे क्या होता है।
Read More: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई का बड़ा खुलासा, हत्या नहीं, सुसाइड था कारण!