केरल से भाजपा के पहले सांसद सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को कहा ‘मदर ऑफ इंडिया’

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
suresh gopi

Suresh Gopi: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भले ही 240 सीटें मिली हों, लेकिन केरल में पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा। त्रिशूर लोकसभा सीट से सुरेश गोपी ने कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन को पराजित किया। मोदी सरकार में सुरेश गोपी को पर्यटन और पेट्रोलियम राज्य मंत्री सौंपा गया है। 12 जून को पुन्कुन्नम में करुणाकरण के स्मारक ‘मुरली मंदरिम’ का दौरा करते हुए उन्होंने इंदिरा गांधी को ‘मदर ऑफ इंडिया’ कहा।

Read More: बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 22 जून तक बढ़ी, Swati Maliwal के साथ बदसलूकी का लगा था आरोप

करुणाकरण और नयनार को बताया ‘राजनीतिक गुरु’

सुरेश गोपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान करुणाकरण और मार्क्सवादी नेता ई.के. नयनार को अपना ‘राजनीतिक गुरु’ बताया। साथ ही उन्होंने जनता से उन्होंने इस दौरे को राजनीति से न जोड़ने का आग्रह किया। सुरेश गोपी ने बताया कि नयनार और उनकी पत्नी के.पी. शारदा की तरह ही उनके करुणाकरण और उनकी पत्नी कल्याणीकुट्टी अम्मा से भी अच्छे संबंध हैं। सुरेश गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट से सीपीआई के सुनील कुमार को 75 हजार वोटों से हराया था। कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन तीसरे स्थान पर रहे।

Read more: Lucknow स्टेट गेस्ट हाउस में संदिग्धावस्था में मिला योग टीचर का शव, मचा हड़कंप

सुरेश गोपी का जीवन परिचय

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार और राजनेता सुरेश गोपी को भाजपा ने बड़ा सम्मान दिया है। दक्षिण भारत के राज्य केरल में कमल खिलाने वाले सुरेश नरेंद्र मोदी 3.O सरकार के मंत्री बन चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस नई टीम में सुरेश गोपी इकलौते चेहरे हैं जो दक्षिण के बड़े सितारे हैं। 65 वर्षीय सुरेश गोपी का जन्म 26 जून 1958 को केरल के अलप्पुझा में हुआ। उन्होंने कोल्लम में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की और जूलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस और अंग्रेजी साहित्य में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की।

सुरेश गोपी ने 1965 में बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। बाद में उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें मणिचित्राथजू, ए नॉर्दर्न स्टोरी ऑफ वैलोर और ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पु शामिल हैं। 1995 में ‘हाईवे’ में रॉ अधिकारी की भूमिका निभाई। 2015 में ‘आई’ फिल्म के बाद उन्होंने चार साल का ब्रेक लिया और 2020 में ‘थमिलारसन’ से वापसी की।

Read More: BJP अध्यक्ष JP Nadda ने बंगाल में होने वाली राजनीतिक हिंसा के लिए गठित की कमेटी

Share This Article
Exit mobile version