Lok Sabha elections2024 : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री होने से पहले सियासी भूचाल मचता दिखाई दे रहा है.कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी लोकसभा चुनाव से प्रत्याशी बनाया है.कंगना रनौत बीजेपी के सिंबल पर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी लेकिन इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक ट्वीट से माहौल गरमा गया है।दरअसल सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है।
Read more : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की पहली जीत,4 विकेट से मिली जीत
सुप्रिया श्रीनेत ने दी अपनी सफाई
आपको बता दें कि,बवाल बढ़ता देख सुप्रिया श्रीनेत अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया है इसके बाद उन्होंने सफाई दी कि,उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुए हैं.मुझे जैसे ही जानकारी हुई मैंने वो पोस्ट हटा दिया जो भी मुझे जानते हैं वो ये अच्छी तरह से जानते हैं कि,मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बातें नहीं करती हूं…मेरी जानकारी में आया है कि,ये पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट पर चल रहा था किसी ने ये पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।
Read more : मुख्तार अंसारी की अचानक बिगड़ी तबीयत ,ले जाना पड़ा ICU,जहर देने का था आरोप!
कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब
वहीं सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से की गई पोस्ट पर कंगना रनौत ने हमला बोलते हुए कहा कि,प्रिय सुप्रिया जी एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है. क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए,हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।
Read more : एक-दूसरे के साथ रंगों में डूबकर मनाई बॉलीवुड स्टार ने होली का त्योहार
FIR दर्ज कराने के मूड में बीजेपी
हालांकि सुप्रिया श्रीनेत की ओर से माफी मांगे जाने के बाद भी बीजेपी उन पर एक्शन लेने का मूड बना चुकी है.हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुताबिक भाजपा उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.उन्होंने बताया कि,भद्दी टिप्पणी पर सुप्रिया श्रीनेत ने माफी मांगी है लेकिन इतना काफी नहीं है.यहां कांग्रेस की पार्टी की आदत बन चुकी है.इस तरह से महिलाओं का अपमान करना,बार-बार इस प्रकार की बातें कहना…मैं समझता हूं कि,उनकी इस आदत को ठीक करने की जरूरत है.पूरा हिमाचल और पूरा मंडी इस वक्त आक्रोश और रोष में है,निश्चित तौर पर लोकसभी चुनाव में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा.मंडी ही नहीं दूसरे स्थानों पर भी कांग्रेस को खामियाजा भगुतना पड़ेगा।