सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चखाया हार का स्वाद,आखिरी गेंद पर 1 रन से जीता मैच

Mona Jha
By Mona Jha

SRH vs RR Cricket Score: आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। ये मुकाबला हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल में खेला गया है।दोनों टीमें के बीच का ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा।यहां सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम टारगेट को चेज करते हुए 200 रन ही बना सकी और मुकाबला एक रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन ये दोनों प्लेयर्स टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Read more : सीवर सफाई में मजदूरों की मौत के जिम्मेदार अफसर-इंजीनियरों को बचा लिया

हैदराबाद की जीत में चमके भुवनेश्वर कुमार

आपको बता दें कि हैदराबद के इस मैच में भुवनेश्वर कुमार का आज अहम योगदान रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों में 41 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की। उनके शिकार जोस बटलर, विपक्षी टीम के संजू सैमसन और रोवमैन पॉवेल बने। वहीं कुमार के अलावा कैप्टन पैट कमिंस और टी नटराजन ने क्रमशः 2-2 विकेट चटकाए. उम्दा गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है।

Read more : मेडिसिन मार्केट में बिजली का खुला पैनल बॉक्स बन सकता है जानलेवा..

यहां देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

वहीं इस जीत के साथ हैदराबाद के 10 मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह चौथे नंबर पर आ गई है। वहीं चेन्नई एक पायदान नीचे खिसककर पांचवे नंबर पर चली गई है। चेन्नई के 10 मैच में 10 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स 10 मैच में 16 अंक के साथ अब भी टॉप पर बनी हुई है। गुरुवार को राजस्थान के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का शानदार मौका था। लेकिन उन्होंने इसे गवां दिया। वहीं अंक तालिका में इस वक़्त दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है। केकेआर के 9 मैच में 12 अंक हैं। वहीं तीसरे नंबर पर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) है। लखनऊ के 10 मैच में 12 अंक हैं।

Share This Article
Exit mobile version