दिल्ली में चुनावी मोर्चा संभालेंगी Sunita Kejriwal,प्रत्याशियों के लिए करेंगी रोड शो

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Sunita Kejriwal: शराब नीति घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में बंद है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए आम आदमी पार्टी ने सुनीता केजरीवाल को चुनावी मैदान में उतार दिया है. सुनीता केजरीवाल कल से दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए उतरने वाली हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वे रोड शो करती हुई दिखाई देंगी. इसके साथ ही, केजरीवाल का संदेश भी सुनाएंगी. यह जानकारी आप सरकार की मंत्री आतिशी ने दी है.

Read More: ‘नानी देती रहीं गरीबी हटाओ का नारा हटा नहीं सकी,अब नाती भी वही रट लगाए है’जनसभा में बोले CM योगी

दिल्ली में सुनीता केजरीवाल इलेक्शन कैंपेन का करेंगी नेतृत्व

बताते चले कि लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया है – ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’. ये रैप फॉर्म में है और इसे लिखा और गाया है तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडे ने. आम आदमी पार्टी पहले से ही ‘जेल का जवाब वोट से’ कैंपेन चला रही है, और उसका नेतृत्व गोपाल राय कर रहे हैं. वहीं गुजरात के लिए सुनीता केजरीवाल को पहले ही स्टार कैंपेनर बनाया गया था, इसके बाद अब वे दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के इलेक्शन कैंपेन का नेतृत्व करने जा रही हैं.

Read More: नाबालिग से किया जबरन बलात्कार, बेहोशी के हालत में घर के बाहर फेंका

भगवंत मान भी दिल्ली में वोट मांगते हुए दिखेंगे

आपको बता दे कि, सुनीता केजरीवाल के साथ साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते देखे जाएंगे. पंजाब सहित बाकी राज्यों में भी सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार करेंगी. कैंपेन सॉन्ग के लॉन्च के मौके पर मंच पर रखी गई कुर्सियों में एक खाली थी, और उस पर अरविंद केजरीवाल का नाम लिखा हुआ था – और कैंपेन सॉन्ग के अंत में अरविंद केजरीवाल को इंकला जिंदाबाद का नारा लगाते हुए पेश किया गया है.

Read More: प्यार में अपना शहर छोड़ आई..निकाह के बाद हर्षदा से बनी जीनत फातिमा..जानें पूरी कहानी

पहला रोड शो कहां पर करेंगी सुनीता केजरीवाल ?

बताते हैं कि सुनीता केजरीवाल अपना पहला रोड शो कोंडली में करेंगी. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले इस इलाके के विधायक कुलदीप कुमार विधायक ही लोकसभा उम्मीदवार हैं. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अलावा सुनीता केजरीवाल दिल्ली तीन और भी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगी, जहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं – इससे तो ये लगता कि सुनीता केजरीवाल कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट नहीं मांगने वाली है.

Read More: मुंगेर में विपक्ष पर बरसे PM मोदी बोले-‘कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी’

Share This Article
Exit mobile version