Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.देश में जब इन दिनों चुनावी माहौल अपने चरम पर है ऐसे समय आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल का जेल में होना विपक्षी गठबंधन के लिए बड़ा नुकसान है.हालांकि सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद से ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए लोगों से मिल रही हैं इस बीच उन्होंने कई उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो भी किया है।
Read More: Congress ने Punjab की 4 सीटों पर प्रत्याशी का किया ऐलान,देखें किन-किन लोगों के नाम शामिल?
केजरीवाल से जेल में मिली उनकी पत्नी
28 अप्रैल को आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि,सीएम केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को जेल में मिलने नहीं दिया जा रहा है.जिस पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि,केजरीवाल से दो आप नेताओं की मीटिंग पहले से फिक्स है इसके बाद ही उनकी पत्नी को केजरीवाल से मिलने का वक्त दिया जा सकता है।तिहाड़ जेल प्रशासन के इस बयान के बाद सोमवार को आप नेताओं ने जानकारी दी कि,तिहाड़ प्रशासन ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को जेल में उनसे मुलाकात करने की अनुमति दे दी है।
आतिशी के साथ मिलने पहुंची तिहाड़ जेल
आपको बता दें कि,तिहाड़ जेल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद आज केजरीवाल की पत्नी और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सीएम केजरीवाल से मिलने तिहाड़ पहुंची हैं.वहीं तिहाड़ प्रशासन ने इससे पहले आप नेताओं की ओर से लगाए जा रहे बयान पर कहा था कि,केजरीवाल से मुलाकात के इनकार करने का कोई सवाल ही नहीं है,हम तो केवल नियमों का पालन कर रहे हैं।दरअसल,सीएम केजरीवाल की पत्नी ने जेल में मिलने के लिए रविवार को ही आवेदन किया था जिस पर तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना था कि,पहले से तय मीटिंग के अनुसार हम मिलने का समय दे सकते हैं और अब जेल प्रशासन से परमिशन मिलने के बाद सुनीता केजरीवाल आज तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची हैं।
Read More: संदेशखाली मामले में नहीं मिली ममता सरकार को राहत,SC से लगा बड़ा झटका
संजय सिंह का जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह हाल ही में जेल से बाहर आए है और जेल से बाहर निकलते ही वो भाजपा की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं.बीते दिन जब तिहाड़ जेल प्रशासन ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी को उनसे मिलने की परमिशन नहीं दी तो संजय सिंह ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि,बीजेपी और केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल से इतना डर चुकी है कि,उनसे किसी को मिलने तक नहीं दिया जा रहा है.जेल के नियमानुसार होने वाली मुलाकातें भी कैंसिल की जा रही हैं।
संजय सिंह ने आगे बताया कि,अभी तक मेरी,संदीप पाठक और आतिशी की मुलाकात रद्द की गई लेकिन अब तो दुर्भावना से ग्रसित बीजेपी के जेल प्रशासन ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की मुलाकात ही रद्द कर दी.संजय सिंह लगातार तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि,अरविंद केजरीवाल को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है,चौबीसों घंटे पीएमओ और एलजी ऑफिस से सीसीटीवी के जरिए उन पर नजर रखी जा रही है.संजय सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि,जेल में केजरीवाल को सामान्य कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं।
Read More: नहीं मिली हेमंत सोरेन को SC से राहत,6 मई तक टली अगली सुनवाई