Sultanpur Court : मानहानि केस में MP MLA कोर्ट में पेश होंगे Rahul Gandhi,दर्ज कराएंगे बयान

Mona Jha
By Mona Jha
Defamation Case
Defamation Case

Defamation Case:आज, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एमपी-एमएलए न्यायालय में पेश होंगे। उनके आने के मद्देनजर दीवानी न्यायालय में सुरक्षा घेरा काफी कड़ा कर दिया गया है। यह सुनवाई विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के न्यायालय में होगी। राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला गृह मंत्री अमित शाह पर की गई अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है। भाजपा नेता विजय मिश्र, जो सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष हैं, ने पांच साल पहले विशेष न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर किया था। इस परिवाद में आरोप लगाया गया था कि 15 जुलाई 2018 को राहुल गांधी ने अमित शाह को हत्यारा कहा था।

Read more :JDUके पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का हार्ट अटैक से निधन,सीएम ने जताया शोक…

अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में चल रहा है मुकदमा

परिवादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय के अनुसार, 15 जुलाई 2018 को पार्टी कार्यकर्ता अनिरुद्ध शुक्ल और दिनेश कुमार ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाया था। इस वीडियो में राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे। राहुल का यह बयान जस्टिस लोया की मृत्यु से संबंधित था, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने अमित शाह को क्लीन चिट दे दी थी।

Read more :Bad Newz ने दिखाया दम, यहां देखें बैड न्यूज’ के 7 दिनों का दमदार कलेक्शन…

विशेष मजिस्ट्रेट के न्यायालय में होगी सुनवाई

आज विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के न्यायालय में इस मामले की सुनवाई हो रही है। इस पेशी को देखते हुए न्यायालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कांग्रेस के समर्थक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में न्यायालय परिसर में जुटे हुए हैं।इस मामले की सुनवाई और इसके परिणाम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। राहुल गांधी की पेशी से इस मामले में नया मोड़ आ सकता है, जो राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read more :Prabhat Jha: वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा का इलाज के दौरान निधन,सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

पांच महीने में दूसरी बार न्यायालय में पेशी

राहुल गांधी पांच महीने में दूसरी बार यहां पहुंचे हैं। इससे पहले वह लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच 20 फरवरी को न्यायालय में पेश हुए थे। उस समय बड़ी संख्या में अमेठी व सुलतानपुर के लोग उनसे मिलने व देखने की इच्छा लेकर पहुंचे थे। मामला न्यायालय में पेशी का था, इसलिए राहुल आए और करीब 20 मिनट में न्यायालय की प्रक्रिया पूरी हो गई। समर्थकों व विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं के नारेबाजी के बीच वह मुस्कुराते रहे और बिना कुछ बोले ही यहां से चल दिए।

Share This Article
Exit mobile version