Sukma: सामूहिक कन्या विवाह में जिले के 220 बेटियों के हाथ हुए पीले

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

सुकमा संवाददाता: मोहित सागर

Chhattisgarh: जिला मुख्यालय में स्थित हड़मा स्टेडियम सुकमा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। योजना अंतर्गत जिले के 220 बेटियों का विवाह सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। राज्य शासन द्वारा योजना अंतर्गत 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता नव विवाहित जोड़ों को दी जाती है। सामूहिक विवाह में वधुओं को 21 हजार रूपये का चेक राशि सहित शेष राशि से श्रृंगार सामग्री, आलमारी, थाली, कटोरी, गिलास, अन्य उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।

Read more: Shubman Gill ने बल्ले से धमाल मचाने के बाद इंस्टाग्राम पर मचाई धूम

220 जोड़े पूरे रीति रिवाज से पवित्र बंधन में आबद्ध

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने नवदम्पतियों के परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने वर-वधुओं के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लिए प्रेरणा बनें एवं आदर्श जीवन यापन करें। आयोजन में 220 जोड़े पूरे रीति रिवाज से पवित्र बंधन में आबद्ध हुए। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दिए जाने वाली सहायता राशि और शादी का खर्च शासन द्वारा निर्वहन करने से परिवारों में बेटियों की शादी की चिंता दूर हो गई है।

परिजनों ने शासन की योजना का आभार जताया

सामूहिक कन्या विवाह में शामिल होने आये वर-वधुओं और उनके परिजनों ने शासन की इस योजना के लिए आभार जताया। इस अवसर पर कलेक्टर हरिस. एस, सीईओ जिला पंचायत लक्ष्मण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर मधु तेता, डीपीओ संजुला शर्मा, श्री जितेन्द्र बघेल, महिला बाल विकास के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

Read More: SBSP नेता Nandini Rajbhar की चाकू मारकर हत्या,ग्रामीणों में आक्रोश

Share This Article
Exit mobile version